Women’s Reservation Bill: नई दिल्ली. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी गयी है. सोमवार को मोदी कैबिनेट से यह प्रस्ताव पास होने के बाद से ये चर्चा हो रही हे कि इस सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को लाया जा सकता है. इस बीच जदयू ने इस बिल के समर्थन की घोषणा कर दी है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता के सी त्यागी ने इस बात की जानकारी मीडिया से साझा की.
केसी त्यागी ने कहा, जेडीयू महिला आरक्षण बिल का समर्थन करेगी. नीतीश कुमार कई मौकों पर इसकी मांग कर चुके हैं. हालांकि, नीतीश कुमार की मांग रही है कि वंचित समूह की महिलाओं को भी उचित आरक्षण मिलनी चाहिए. के सी त्यागी ने कहा, महिला आरक्षण जिंदाबाद. सामाजिक,सांस्कृतिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ी महिलाओं की भागीदारी जिंदाबाद.
जदयू नेता ने कहा कि आरजेडी, समाजवादी पार्टी जनता दल यूनाइटेड सब लोग समाजवादी आंदोलन से निकले हुए लोग हैं. हमने कभी महिला आरक्षण का विरोध नहीं किया. केसी त्यागी ने कहा आरजेडी पर कहा कि उनको (आरजेडी) मिसकोट किया गया. राजद के साथी बताएंगे, लेकिन हमारी जानकारी है डॉक्टर लोहिया इसके पक्ष में थे.
Women’s Reservation Bill: ये पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी कोटे के भीतर कोटा यानि पिछड़ी जाति के महिलाओं के लिए भी सीट रिजर्व करने की मांग करेगी? केसी त्यागी ने कहा कि पार्टी की जो भी मांग होगी वह संसद में रखी जाएगी, लेकिन महिलाओं को आरक्षण का विधेयक जिस भी प्रारूप में आ रहा है, उसका समर्थन किया जाएगा.