होमखेल/कूदIND vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले फाइनल 'ड्रेस रिहर्सल', भारत पहुंची...

IND vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले फाइनल ‘ड्रेस रिहर्सल’, भारत पहुंची कंगारू टीम

IND vs AUS: Asia Cup जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. भारत ने हाल में श्रीलंका में मेजबान टीम को फाइनल में हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को हाल में मेजबान साउथ अफ्रीका ने 5 मैचों की सीरीज में 3-2 से धोया था.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की कब आएगी 15वीं किस्त, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट!

यानी कंगारू टीम साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज गंवाकर भारत दौरे पर आई है

IND vs AUS: पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुआई वाली कंगारू टीम बुधवार को चंडीगढ़ पहुंच गई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा वनडे 24 को इंदौर में जबकि तीसरा और आखिरी वनडे 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा.

पैट कमिंस की कप्तानी वाली कंगारू टीम के लिए वर्ल्ड कप से पहले खुद को भारतीय कंडिशंस में ढालने का यह सुनहरा मौका है. क्योंकि वनडे सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को भारत में ही वर्ल्ड कप खेलना है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी मजबूत टीम उतारी है. 18 सदस्यीय स्क्वॉड में कई अनुभवी खिलाड़ी चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं. हालांकि ट्रेविस हेड इस स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं. हेड हाथ की चोट से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:आयुष्मान कार्ड कैसे बनाए, जानिए क्या हैं आयुष्मान भारत योजना जिसके तहत इलाज के लिए मिलते हैं 5 लाख रुपये!

ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा

भारत को अपना दूसरा घर बताने वाले ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भारत पहुंचने पर सोशल मीडिया पर एक फोटो के साथ मैसेज भी लिखा है. वॉर्नर का कहना है कि हमेशा की तरह भारत में उनका वेलकम शानदार तरीके से हुआ.

कंगारू टीम में खुद कप्तान पैट कमिंस के अलावा स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल जैसे धाकड़ खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं. ये तीनों खिलाड़ी पिछले दिनों चोट से परेशान था जो अब पूरी तरह फिट होकर भारत में वर्ल्ड कप से पहले छाप छोड़ने को बेताब हैं. (Screengrab)

अब तक 146 बार टकराई हैं भारत और ऑस्ट्रेलियाई

ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत में वनडे में रिकॉर्ड शानदार है. दोनों टीमें वनडे में अभी तक 146 बार टकराई हैं जहां मेहमान कंगारू टीम 82 मैच जीतने में सफल रही है वहीं भारत ने 54 मैच जीते हैं. 10 वनडे में कोई परिणाम नहीं निकल सका. भारत में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को 32 वनडे में हराया है जबकि भारतीय टीम 30 मैच जीतने में सफल रही है. 5 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं आ सका है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News