IND vs AUS: वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बादशाहत पर अब खतरा मंडराने लगा है. बाबर को यह खतरा किसी और से नहीं, बल्कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में गिल के पास बाबर से वनडे में नंबर वन बल्लेबाज का ताज छीनने का सुनहरा मौका होगा.
गिल ने उड़ाई बाबर की नींद
दरअसल, आईसीसी की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल को 55 प्वाइंट्स का फायदा पहुंचा है. गिल अभी बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर ही हैं, लेकिन उनके और बाबर के बीच अब फासला बेहद कम हो गया है. भारतीय सलामी बल्लेबाज और पाकिस्तान के कप्तान के बीच अब फासला सिर्फ 43 पॉइंट का बचा है. बाबर के लिए बुरी खबर यह है कि पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप 2023 से पहले अभी किसी भी एकदिवसीय सीरीज में हिस्सा भी नहीं लेना है.
ये भी पढ़े: iPhone 14 की तुलना में iPhone 15 की बिक्री में 100% का उछाल, हर जगह लगी लंबी कतारें!
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में गिल मचाओ धमाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में अगर शुभमन गिल का बल्ला बोलता है, तो वह बाबर आजम से वनडे क्रिकेट की बादशाहत छीन लेंगे. गिल को बाबर से आगे निकलने के लिए तीन मैचों में 200 के आसपास रन बनाने होंगे. हालांकि, कंगारू बॉलिंग अटैक के खिलाफ गिल के लिए यह काम इतना आसान नहीं होगा.
वही ICC Rankings में सिराज बने वनडे में नंबर वन गेंदबाज
एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज की आईसीसी की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में बल्ले-बल्ले हुई है. सिराज एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. सिराज ने यह पोजीशन अपनी करियर में दूसरी बार हासिल की है. इससे पहले इसी साल मार्च में वह इस फॉर्मेट में नंबर वन बॉलर बने थे। सिराज ने जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ा है. हेजलवुड अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.