Nitish Kumar: “हम इसके खिलाफ हैं? पूजा के हम खिलाफ नहीं हैं? हम सब धर्म की इज्जत करते हैं. आपको मालूम नहीं है? देशभर में सात हैं, अपने यहां छह हैं. हमलोग तो राजनीतिक लोग हैं, अपना काम करते हैं. लेकिन, जब इनको देखते हैं तो देखकर खुश होते हैं. हम पूजा के खिलाफ नहीं हैं.
जुड़िए हमारे whatspp ग्रुप से और घर बैठे पाए देश दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें।
हम सभी के पक्ष में हैं. कुछ इधर-उधर की बात न हो. खिलाफ नहीं जाए.” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को यह स्पष्टीकरण दिया. यह सब कहते हुए उन्होंने भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के कंधे पर सिर भी रखा और वीडियो बंद करने पर टोका भी. नीतीश की यह अदा अब चर्चा में है.
पहली घटना के चौथे दिन दी यह सफाई
दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत शुरू करने के पहले भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को पीछे से सामने बुलाया और फिर गरदन को पीछे से पकड़ उनके सिर को सामने एक पत्रकार के सिर में सटा दिया.
मंत्री अशोक चौधरी अमूमन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साथ रहते हैं और वह ललाट पर दिखने वाला टीका लगाते हैं. मुख्यमंत्री ने मंत्री के टीके को ही सामने वाले के सिर में सटाया था. इस घटना के बाद यह चर्चा उठी थी कि उन्होंने टीका लगाने के कारण मजाक उड़ाया है. तीन दिनों से मंत्री और मुख्यमंत्री की वह तस्वीर और घटना का वीडियो वायरल हो रहा था.