Bihar Police: अपने सीनियर ऑफिसर से टकराना IPS ऑफिसर को मांगा पड़ गया है. होमगार्ड DIG अनुसूइया रणसिंह साहू का तबादला कर दिया गया है. बिहार सरकार ने अनुसूइया रणसिंह का तबादला करते हुए नागरिक सुरक्षा का उपनिदेशक बनाया है. गृह विभाग में इस बाबत अधिसूचना जारी की है. अनुसूया 2006 बैच की IPS अधिकारी हैं.
होमगार्ड और फायर सर्विसेस की डीआईजी अनुसूइया रणसिंह साहू ने डीजी शोभा ओहटकर पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए 13 पन्नों का त्राहिमाम संदेश लिखा था. उन्होंने इस संदेश को बिहार के मुख्य सचिव, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, डीजीपी सहित बिहार के कई अधिकारियों को भेजा था.
इसमें डीजी शोभा ओहटकर द्वारा जबरन अनियमितता कराने का आरोप था. इधर, शोभा ओहटकर ने तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि चूंकि गृह विभाग अनुसूइया रणसिंह के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है, इसलिए अपने बचाव में वह यह सब बेतुकी बातें कह रही हैं.
डीआईजी बोलीं- मुझ पर बैक डेट में साइन करने का दबाव बनाया गया
Bihar Police: अनुसूइया रणसिंह के पत्र के अनुसार, मार्च 2023 में विभाग के लिए 138 वाहनों की खरीद के लिए 6.5 करोड़ रुपए की अनियमितता सामने आ रही थी. एक ही तरह के वाहनों को खरीद के लिए तीन अलग-अलग टेंडर किया गया.
डीआईजी का आरोप…
डीआईजी के पत्र के अनुसार टेंडर रद्द करने की अनुशंसा के बाद शोभा ओहटकर ने मुझे फोन किया और बगैर इजाजत के वित्त विभाग के अधिकारियों से बात करने पर नाराजगी जतायी. मैंने वाहनों की खरीद में अनियमितिता की बात कही, तो वे गुस्सा हो गईं. डेढ़ घंटे तक अपशब्द कहे, गालियां दीं, करियर बर्बाद करने की धमकी दी. मैं बेहोश हो गई। मेरे पति और कर्मचारियों ने अस्पताल में भर्ती कराया.