IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. पहले वनडे में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया. भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया. ओपनर शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने भी बेहतरीन अर्धशतक जमाया. केएल राहुल भी अच्छे फॉर्म में दिखे.
ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम मुकाबले को नहीं जीत सकी. दूसरे वनडे में भी टीम इंडिया की जीत लगभग पक्की नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के 2 दिग्गज खिलाड़ी दूसरे मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे. इसकी जानकारी खुद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दी.
पैट कमिंस ने पहले वनडे में हार के बाद कहा,
“मैं वापसी कर अच्छा महसूस कर रहा हूं. भारत में पहला मैच खेलकर अच्छा लग रहा है. कुछ गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, कुछ बॉलर्स ने अच्छी बॉलिंग की.” इंजरी पर बात करते हुए कमिंस बोले वो (ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क) दूसरे मैच के लिए तैयार नहीं है. मैक्सवेल अभी तुरंत भारत पहुंचा है. हमारी नजर बड़े टूर्नामेंट पर है. लेकिन उससे पहले हमें लय में आने की जरूरत होगी
मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक खिलाड़ियों में से एक है. उनके आने से ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड और भी मजबूत हो जाएगा. दूसरे वनडे में उनका नहीं खेलना टीम इंडिया के लिए एक प्लस प्वाइंट होगा. मैक्सवेल वनडे क्रिकेट में 128 मैचों में अब तक 60 विकेट ले चुके हैं और 3400 से भी ज्यादा रन बना चुके हैं. वहीं स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे खूंखार गेंदबाजों में से एक हैं. उनके नाम 110 वनडे में 200 से भी ज्यादा विकेट है.
दूसरे वनडे में कुछ ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
IND vs AUS: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ,मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जाम्पा