Bihar Politics: बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर फिर से सियासत गरमा गई है. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार पर बयान दिया कि अब कितना मंत्री बनेंगे और कितना विस्तार होगा. सीएम के इस बयान के बाद कांग्रेस भड़क गई. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा जो नहीं होने जैसा होता है. वह कांग्रेस पार्टी कराती है.
सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा गया कि मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा. कांग्रेस के दो और विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह कब मिलेगी? इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि अब कितना विस्तार होगा. यह कहते हुए सवाल को तेजस्वी की तरफ मोड़ दिया.
समन्वय समिति सब कुछ तय करेगी
पीएम उम्मीदवारी के सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन में कई पार्टियां हैं. हर पार्टी के उम्मीदवार हैं। हालांकि, यह सब तय करने के लिए समन्वय समिति बनी है. यह समिति ही सब कुछ तय करेगी. कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान ने कहा कि चार पार्टियां नीतीश सरकार को चला रही हैं. संख्या बल पर मिनिस्टर बनाए जाते हैं. जेडीयू कोटे से मंत्री बन गए. आरेजेडी कोटे से बचे हुए हैं. कांग्रेस अपने हक की बात कर रही है. हम नीतीश कुमार से इस पर चर्चा करेंगे. हमारा बड़ा लक्ष्य 2024 का लोकसभा चुनाव है.
19 विधायक हैं, इसलिए 4 पद मांग रही कांग्रेस
Bihar Politics: कांग्रेस के पास 19 विधायक हैं. इसलिए कांग्रेस चार मंत्री पद चाहती है. अभी कांग्रेस के दो विधायक मंत्री हैं. कांग्रेस की मांग है कि दो और मंत्री पद दिया जाए. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस को एक और मंत्री पद दिया जाएगा, लेकिन कांग्रेस अपनी मांग पर अड़ी है. पटना में हुई I.N.D.I.A की बैठक में कांग्रेस को दो और मंत्री पद देने की चर्चा हुई थी. खुद राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से इसकी चर्चा की थी. इसके बावजूद अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ.