BPSC Exam Date: बीपीएससी ने 69वीं पीटी परीक्षा को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है. 26 सितंबर से 29 सितंबर 2023 तक अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र की जानकारी आयोग के आधि कारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ले सकेंगे. इस परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को किया जा रहा है. परीक्षा एक ही पाली दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी. 9.30 बजे से अभ्यर्थियों की एंट्री शुरू हो जाएगी. वहीं, 11:00 के बाद किसी भी कीमत पर अभ्यर्थियों को एंट्री परीक्षा केंद्रों पर नहीं दी जाएगी.
30 सितंबर को होगी पीटी की परीक्षा
69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, जिसमे पीटी की परीक्षा 30 सितंबर को, मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर को किया जाएगा. इसके बाद इंटरव्यू 9 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर के बीच होगा. यह पहली ऐसी परीक्षा होगी जिसमें समान प्रकृति के कई परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा एक साथ ली जाएगी. जिनमें 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी, बालविकास परियोजना पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी शामिल हैं.
परीक्षा के लिए बनाए गए 488 केंद्र
बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए पूरे राज्य भर में 488 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन परीक्षा केंद्रों पर 2 लाख 70 हजार 412 अभ्यर्थियों अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. राजधानी पटना में 35 केंद्रों पर बीपी एससी की प्रारं भिक परीक्षा होगी. पटना में 23 हजार 752 अभ्यर्थियों का केंद्र बनाया गया है.
सामान्य अध्ययन के प्रथम पत्र में 300 अंक
BPSC Exam Date: सारणी एक के प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य हिंदी के 100 अंक सामान्य अध्ययन के प्रथम पत्र में 300 अंक सामान्य अध्ययन के द्वितीय पत्र में 300 अंक और निबंध के 300 अंकों के प्रश्न होंगे. वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष परीक्षा में भी यही फार्मूला लागू रहेगा. पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी में सामान्य हिंदी के सॉन्ग सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र के 300 अंक सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र के 300 अंक के साथ निबंध के 300 अंक की परीक्षा भी होगी.