होमताजा खबरBihar News: शिक्षा विभाग में सीएम ने मारी रेड तो, अधिकारी समेत शिक्षा...

Bihar News: शिक्षा विभाग में सीएम ने मारी रेड तो, अधिकारी समेत शिक्षा मंत्री भी मिले गायब

Bihar News : बिहार के मंत्री और टॉप अफसर अपने दफ्तर टाइम से नहीं पहुंच रहे हैं. इसका खुलासा मुख्यमंत्री की रेड में हुआ है. अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार सुबह 9:30 बजे विकास भवन पहुंचे. ऑफिस में कई मंत्री, अफसर और कर्मचारी नहीं दिखे. उन्होंने एक-एक चैंबर का जायजा लिया. अफसर की कुर्सी की ओर उंगली दिखाकर उसकी अनुपस्थिति दिखाई.

इधर, सीएम नीतीश के कारकेड देख अफरा तफरी मच गई. अफसर और कर्मचारियों भागकर अपने चैंबर में पहुंचने लगे. मंत्री भी आनन फानन में अपने दफ्तर पहुंचने लगे. शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर नहीं मिले. केके पाठक की छुट्टी के दौरान शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव को अपर मुख्य सचिव का चार्ज दिया गया है. वह भी कार्यालय में नहीं दिखे.

ये भी पढ़ें: Bihar News: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, ट्रैफिक पुलिस में 4 हजार पदों पर होगी भर्ती, समेत 9 एजेंडे पर लगी मुहर!

सीएम नीतीश ने विकास भवन में शिक्षा विभाग का विशेष निरीक्षण किया है. वे अपर मुख्य सचिव केके पाठक के चैंबर तक ही नहीं, बल्कि निदेशक के चैंबर तक पहुंचे. वे घूम-घूमकर साफ सफाई का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान कुछ मिले, तो कुछ नहीं मिले. सीएम नीतीश कुमार की सूचना मिलने पर शिक्षा मंत्री दौड़े-दौड़े विकास भवन पहुंचे. उधर, स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव पटना से बाहर हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास भवन में गन्ना उद्योग सहकारिता मध्य से पंचायती राज विभाग हैं.

सीएम बोले-हम सब जगह देख रहे हैं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 बजे विकास भवन से निकलकर विश्वेश्वरैया भवन पहुंच गए. वहां भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि सुबह 9 बजकर 30 मिनट में आना चाहिए। हम सब जगह देख रहे हैं. जो नहीं आते हैं. उन्हें आने के लिए बोल रहे हैं.

लगातार सीएम कर रहे निरीक्षण

Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छह दिन पहले अचानक से सुबह 9:30 बजे पुराने सचिवालय पहुंच गए थे. इस दौरान उन्होंने पुराने सचिवालय के कैबिनेट सचिवालय, वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन समेत कई विभागों में घूम-घूमकर कर्मचारी और अधिकारियों के अटेंडेंस की भी जानकारी ली थी. इसके पहले 2005 में सचिवालय का CM ने निरीक्षण किया था. इस दौरान मंत्री अनीता देवी, वित्त प्रधान सचिव अरविंद चौधरी, सामान्य प्रशासन अपर के मुख्य सचिव डॉ. बी राजेंद्र अपने चैंबर में नहीं मिले.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News