होमखेल/कूदInd vs Aus Dream 11: कुछ ही देर में शुरू होगा मैच,...

Ind vs Aus Dream 11: कुछ ही देर में शुरू होगा मैच, किस खिलाड़ी को चुनें कप्तान, कुछ ऐसी बनाएं फैंटेसी XI

Ind vs Aus Dream 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट में खेला जाना है. टीम इंडिया के पास सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है. पहले दो मैच में बाहर बैठे कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली आखिरी वनडे के लिए वापसी कर रहे हैं.

वही ओपनर बैटर ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल इस मुकाबले में दिखाई नहीं देंगे. अगर भारतीय टीम आज का मैच जीत जाती है तो वह ऑस्ट्रेलिया को पहली बार वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी. अगर आप भी इस मैच के लिए ड्रीम इलेवन टीम बनाने की सोच रहे हैं तो हम इसमें आपकी मदद करेंगे.

कप्तान के विकल्प

भारत की ओर से ज्यादातर खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं. वही ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिर्फ डेविड वॉर्नर का बल्ला चल रहा हैं. ऐसे में वॉर्नर को कप्तान बनाना बेहतर विकल्प हो सकता हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी कप्तानी का बढ़िया विकल्प है. उन्होंने पिछले वनडे में ही शतक जड़ा था.

उपकप्तानी के विकल्प

Ind vs Aus Dream 11: उपकप्तानी के लिए केएल राहुल बढ़िया विकल्प हैं. केएल राहुल वापसी के बाद शानदार फॉर्म में है. इसके अलावा टीम इंडिया के सबसे अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी उपकप्तानी का बेहतर विकल्प हो सकते है. पिछले मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए थे.

विकेटकीपर- एलेक्स कैरी या केएल राहुल

ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, कैमरन ग्रीन या ग्लेन मैक्सवेल

बल्लेबाजी के विकल्प- विराट कोहली, मैथ्यू शॉर्ट या स्टीव स्मिथ

गेंदबाजी के विकल्प- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मिचेल स्टार्क

फाइनल ड्रीम इलेवन: विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), डेविड वॉर्नर, हार्दिक पंड्या, कैमरन ग्रीन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मिचेल स्टार्क, रविचंद्रन अश्विन (उपकप्तान)

भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा/ वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News