होमखेल/कूदIcc Wc 2023: मात्र 9 गेंदो में फिफ्टी, भुत बनकर आए नेपाली बल्लेबाज...

Icc Wc 2023: मात्र 9 गेंदो में फिफ्टी, भुत बनकर आए नेपाली बल्लेबाज दीपेंद्र ने तोड़ दिया युवराज का रिकॉर्ड

Icc Wc 2023: 2007 के T20I वर्ल्ड कप में जब इंग्लैंड के खिलाफ युवराज सिंह ने 12 गेंद पर फिफ्टी मार दी थी, तो यह रिकॉर्ड टूटना असंभव सा लगा था. कई खिलाड़ियों ने कोशिश तो की, लेकिन इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए. पर करीब 16 साल बाद इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया गया है.

दीपेंद्र सिंह का नाम याद रख लीजिए, क्योंकि 27 सितंबर को इस खिलाड़ी ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो क्रिकेट इतिहास में कभी टूट नहीं सकता. एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ मैच में दीपेंद्र सिंह ने सिर्फ 9 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी, जिसमें 8 छक्के शामिल रहे. क्रिकेट के खेल में इससे कम गेंद पर यह कारनामा संभव भी नहीं है. दीपेंद्र 10 गेंद पर 52 रन बनाकर नाबाद लौटे.इस मैच में सिर्फ एक यही नहीं, बल्कि कई और रिकॉर्ड भी बने. नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने केवल 34 गेंद पर सेंचुरी जड़ दी.

यह T20I क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर के नाम था. दोनों ने 35-35 गेंद पर सेंचुरी लगाई थी. मल्ला ने मैच में 50 गेंद पर 137 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 12 छक्के शामिल रहे. मैच में नेपाल की टीम ने T20I क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

T20I क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ

नेपाल ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 314 रन बना दिए. T20I क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने 300 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. नेपाल से पहले कोई टीम ऐसा नहीं कर सकी थी.नेपाल के 314 रनों के जवाब में मंगोलिया की टीम 13.1 ओवर में केवल 41 रन बनाकर सिमट गई. यानी नेपाल ने इस मैच को 273 रनों के अंतर से जीत लिया.

T20I क्रिकेट इतिहास में रनों के लिहाज से यह किसी टीम की सबसे बड़ी जीत है. एक और रिकॉर्ड के बारे में बताएं, तो नेपाल ने इस मैच में कुल 26 छक्के लगाए. इससे पहले सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के नाम था. दोनों टीमों ने एक मैच में 22-22 सिक्स लगाए थे. दीपेंद्र सिंह का रिकॉर्ड क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं टूट सकता.

Icc Wc 2023: 9 गेंद पर अर्धशतक जड़कर कोई बल्लेबाज उनकी बराबरी जरूर कर सकता है, लेकिन उनसे तेज यह कारनामा नहीं कर सकता. अगर गेंदबाज नो बॉल पर छक्के खाए, तो फिर अलग बात है.द भारत के साथ दीपेंद्र सिंह को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दीजिए और साथ ही यह भी बताइए कि उनका रिकॉर्ड बराबर करने की क्षमता फिलहाल किस बल्लेबाज में है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News