Shubhman Gill: गिल ने 35 पारियों में यह कर दिखाया है. शिखर धवन ने 46, केएल राहुल ने 53, विराट कोहली ने 61 और गौतम गंभीर ने 68 पारियों मे 6 शतक लगाने का कारनामा किया था. अगर गिल के वनडे शतकों की बात करें, तो अगस्त 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 130 रनों की पारी खेलने वाले शुभमन के शतकों का सिलसिला उसके बाद से नहीं रुका.
शुभमन गिल ने जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 और 112 रनों की पारी खेली. जनवरी 2023 में ही श्रीलंका के खिलाफ गिल ने 116 रन जड़े. एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर 2023 में 123 रन ठोकने के बाद सितंबर माह में ही शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रनों की पारी खेल दी.
इस साल आईपीएल में भी शुभमन के बल्ले से 890 रन आए थे. उन्होंने तमाम गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए थे. सब 24 वर्षीय शुभमन गिल के सामने भीगी बिल्ली बने नजर आए थे. शुभमन गिल ने साल 2023 में 72.35 की एवरेज से 20 वनडे में सबसे ज्यादा 1230 रन बनाए हैं. इस दौरान गिल के बल्ले से 5 अर्धशतक और 5 शतक आए हैं.
वनडे में गिल ने अबतक
Shubhman Gill: यही नहीं, ऑस्ट्रे लिया के खिलाफ छठा ODI शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल 35 वनडे के बाद सबसे ज्यादा 1917 रन बनाने वाले बल्ले बाज बन गए हैं. उनका औसत 66.10 और स्ट्रा इक रेट 102.84 का रहा है. वनडे में गिल ने अबतक 214 चौके और 40 छक्के उड़ाए हैं. शुभमन गिल ने इंदौर वनडे में 97 गेंद पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली.
यह बताता है कि गिल अपनी
उनका स्ट्रा इक रेट 107.22 रहा. भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 399 का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया. शुभमन गिल ने पहले 19 गेंद पर 9 रन बनाए, इसके बाद अगली 18 गेंद पर 41 रन कूटकर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह बताता है कि गिल अपनी मर्जी से गियर चेंज कर सकते हैं. एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के लिए शुभमन गिल को 665 रनों की दरकार है. द भारत को बताएं शुभमन गिल वर्ल्ड कप में कितने शतक जड़ेंगे?