Gold Silver Price Today: त्यौहारी सीजन शुरू होने से पहले एक बार फिर से सोना और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट रिकॉर्ड की गई है. सराफा बाजार में सोना चांदी की कीमत में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिला है. गुरुवार 28 सितंबर को 24 कैरेट सोने की कीमत में 600 रूपए की गिरावट रिकॉर्ड की गई है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 650 रूपए की गिरावट रिकॉर्ड की गई है.
चांदी के भाव में भी बड़ा बदलाव रिकॉर्ड किया गया है. चांदी की कीमतों में भी कमी आई है. पितृपक्ष से पहले आज का दिन सोने चांदी के लिए सामान्य रहा है. 1 किलो चांदी की कीमतों में भी 500 की गिरावट रिकॉर्ड की गई है.
22 कैरेट सोना का भाव
1 ग्राम – 5,390 रूपए.
8 ग्राम – 43,120 रूपए.
10 ग्राम – 53,900 रूपए.
100 ग्राम – 5,39,000 रूपए.
24 कैरेट सोने का भाव
1 ग्राम – 5,880 रूपए.
8 ग्राम – 47,040 रूपए.
10 ग्राम – 58,800 रूपए.
100 ग्राम – 5,88,000 रूपए.
चांदी की कीमत
1 ग्राम – 73.70 रूपए.
8 ग्राम – 589.60 रूपए.
10 ग्राम – 737 रूपए.
100 ग्राम – 7,370 रूपए.
1 किलो – 73,700 रूपए.
भोपाल-इंदौर में सोना-चांदी की कीमत
Gold Silver Price Today: भोपाल में 22 कैरेट सोना की कीमत में गिरावट देखी गई है. आज का भाव प्रति 10 ग्राम, 53950 रुपए रहा है जबकि 24 कैरेट सोना के भाव प्रति 10 ग्राम ,58,850 रुपए रिकॉर्ड किए गए हैं. वही इंदौर में 22 कैरेट सोना के भाव में गिरावट रिकॉर्ड की गई है. प्रति 10 ग्राम 53,950 का भाव रहा जबकि 24 कैरेट सोना के लिए प्रति 10 ग्राम 58,850 रुपए चुकाने होंगे. चांदी के भाव की बात करें तो भोपाल और इंदौर में चांदी का भाव 73700 रुपए रहा है.
जानें महानगरों में 22 कैरेट सोना का भाव
चेन्नई – 54,100 रुपए.
मुंबई – 53,900 रुपए.
दिल्ली -54,050 रुपए.
कोलकाता – 53,900 रुपए.
बेंगलुरु -53,900 रुपए.
हैदराबाद – 53,900 रुपए.
पुणे – 53,900 रुपए.
जयपुर – 54,050 रुपए.
लखनऊ – 54,050 रुपए.
महानगरों में 24 कैरेट सोने का भाव.
चेन्नई -59,020 रुपए.
मुंबई -58,800 रुपए.
दिल्ली -58,950 रुपए.
कोलकाता -58,800 रुपए.
बेंगलुरु -58,800 रुपए.
हैदराबाद ₹58,800 रुपए.
पुणे -58, 800 रुपए.
जयपुर -58,950 रुपए.
लखनऊ -58,950 रुपए.
महानगरों में 1 किलो चांदी की कीमत.
चेन्नई – 76500 रुपए.
मुंबई – 73700 रुपए.
दिल्ली – 73700 रुपए.
कोलकाता – 73700 रुपए.
बेंगलुरु – 73000 रुपए.
हैदराबाद – 76500 रुपए.
पुणे – 73700.00 रुपए.