Buxar News: बक्सर में गांधी जयंती के मौके पर अमेरिकन इंग्लिश कोचिंग संस्थान में छात्र-छात्राओं से विधायक की बातचीत “कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान दर्जनों छात्रों के सवालों के जवाब देते दिखे विधायक. कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. मौके पर डुमराव से माले विधायक अजित कुमार सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित रहें.
बक्सर (Buxar News) में इस अमेरिकन इंग्लिश कोचिंग के संचालक राहुल जायसवाल हैं. जिन्होंने आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन छात्र-छात्राओं से विधायक की बातचीत “कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने खूब दिल खोलकर प्रश्न किया. और सभी प्रश्नों का जवाब बड़े ही शालीन तरीके से माले विधायक देते गए. हालांकि आम तौर पर यह देखा जाता हैं कि कोई भी जन प्रतिनिधि छात्रों के बीच बहुत कम ही अपना समय दे पाते हैं.
और भी खबरों को लिए क्लिक कर जुड़े हमारे The Bharat के whatsapp channal से.
छात्र-छात्राओं ने मुख्य रूप से जो सवाल दागे वो विधायक के जीवन संघर्ष ,राजनीति, कास्ट सिस्टम, भ्रष्टाचार, धर्म, मॉब लिंचिंग, आदि से जुड़े थे. जिनका विधायक ने बखूबी सामना किया. वही कई समसामयिक विषयो पर बहुत सारे सवाल किए गए. छात्र- छात्राओं की जिज्ञासा देखकर विधायक ने कहा कि आप हमेशा ऐसे ही सवाल करते रहिए और जवाब मांगते रहिए.
सवाल जवाब के बाद अंत में छात्र -छात्राओं को खूब मेहनत करने, राजनीति में दिलचस्पी लेने और अपने मूल अधिकार और कर्तब्यों के प्रति सचेत रहने को कहा. इस बीच मौके पर माले नेता अंकित सिद्धार्थ, सिंगर सम्राट, समेत दर्जनों छात्र मौजूद रहे.