Aaj ke sone ka bhav: आज देश सोना और चांदी के रेट में भारी गिरावट आई है. आज की गिरावट पिछले कुछ दिनों की सबसे बड़ी गिरावटों में से एक है. आइये जानें कि सोने और चांदी में कुल कितनी गिरावट आई है.
जानिए कल से आज में कितना बदला सोना और चांदी का रेट
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार आज गोल्ड का रेट 56577 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है. वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस पर 57719 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. इस प्रकार आज सोना 1142 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ खुला है.सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5,008 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है. सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 11 मई 2023 में बनाया था. उस वक्त सोना 61585 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था.
आज चांदी का रेट 67113 रुपये प्रति किलो पर खुला है. चांदी पिछले कारोबारी दिवस पर 71603 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी. इस प्रकार आज चांदी का रेट 4490 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ खुला है. चांदी अपने ऑलटाइम हाई से 9351 रुपये नीचे ट्रेड कर रही है. चांदी ने अपना ऑलटाइल हाई 76464 रुपये का 4 मई 2023 को बनाया था.
एमसीएक्स पर जानिए सुबह किस रेट पर हो रहा है गोल्ड में कारोबार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दोपहर 12 बजे सोने में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. (Aaj ke sone ka bhav) सोने में 5 अक्टूबर 2023 की फ्यूचर ट्रेड 855.00 रुपये की गिरावट के साथ 56,250.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है. वहीं चांदी की 5 दिसंबर 2023 की फ्यूचर ट्रेड 2852.00 रुपये की गिरावट के साथ 67,005.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जानिए किस रेट पर हो रहा है गोल्ड का कारोबार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. अमेरिका में सोने का कारोबार 2.09 डॉलर की तेजी के साथ 1,823.63 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है. वहीं चांदी का कारोबार 0.16 डॉलर की गिरावट के साथ 21.06 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है.