Bihar Stet Result: बिहार स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट यानी (STET) परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मंगलवार को जारी किया है 3,76,877 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 3,लाख 726 अभ्यर्थी पास हुए हैं. 80% रिजल्ट आया है. परीक्षा में कुल 3,76,877 अभ्यर्थियों में 2.18,489 पुरूष एवं 1,58,388 महिलाएं सम्मिलित हुई थीं। इसमें 3,00,726 पास अभ्यर्थियों में 1.69.874 पुरुष एवं 1,30,852 महिलाएं उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्णता का प्रतिशत 80% रिजल्ट आया है.
एग्जाम से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवारों को बीएसईबी की आधिकारिक साइट पर विजिट करना होगा
4 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 में करीब 4 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. इस परीक्षा की आंसर की 19 सितंबर को जारी किया गया था. इसके बाद छात्रों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 20 सितंबर तक का समय दिया गया था.
पास होने के लिए अभ्यर्थी को चाहिए इतने अंक
एसटीईटी परीक्षा (Bihar Stet Result) में पास होने के लिए अभ्यर्थी को अलग-अलग प्रतिशत लाना होगा. जैसे जनरल कैटेगरी के लिए ये 50 परसेंट. ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को परीक्षा पास करने के लिए 40 परसेंट मार्क्स लाने होंगे. एससी और एसटी कैटेगरी के लिए भी ये मार्क्स 40 परसेंट ही है.
पहली बार हुई 46 विषयों की एक साथ परीक्षा
ऐसा पहली बार हुआ है जब बिहार बोर्ड ने एक साथ 46 विषयों की एसटीईटी परीक्षा एक साथ ही है. इस परीक्षा में पेपर 1 में 17 विषय और पेपर 2 में 29 विषय शामिल थे. इस बार बिहार बोर्ड ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के सभी विषयों को शामिल किया.
अब साल में दो बार होगी परीक्षा
बिहार बोर्ड द्वारा अब साल में दो बार एसटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस बात की जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कुछ दिन पहले ही दी है. उन्होंने कहा था कि 13 साल में अब तक सिर्फ 3 बार ही एसटीईटी की परीक्षा आयोजित की गई है. लेकिन अब साल में दो बार यह परीक्षा आयोजित होगी.
4 से 15 सितंबर 2023 तक हुआ था परीक्षा का आयोजन
बिहार बोर्ड द्वारा एसटीईटी परीक्षा का आयोजन 4 से 15 सितंबर 2023 तक किया गया था. सभी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. वहीं, एग्जाम से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवारों को बीएसईबी की आधिकारिक साइट पर विजिट करना होगा.