होमताजा खबरCloud Burst in Sikkim: सिक्किम में बादल फटने से आई बाढ़, सेना...

Cloud Burst in Sikkim: सिक्किम में बादल फटने से आई बाढ़, सेना के कैंप उखड़े, लगभग 23 जवान लापता

Cloud Burst in Sikkim:  सिक्किम में बुधवार को बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आने की वजह से 23 जवान लापता हो गए. डिफेंस PRO के मुताबिक, ल्होनक झील के ऊपर आज सुबह बादल फटा, इसके बाद लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई.

नदी से लगे इलाके में ही सेना का कैंप था, जो बाढ़ की चपेट में आने के बाद बह गया. गुवाहाटी के डिफेंस PRO ने बताया- अचानक पानी बढ़ने के कारण चुंगथांग बांध से पानी छोड़ना पड़ा. इसके बाद नीचले इलाके भी डूबने लगे हैं. यहां सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन डूब गए.

ये भी पढ़ें; दिल्ली में सुबह सुबह AAP सांसद संजय सिंह के घर ED की रेड, ले रही पूरे घर की तलाशी!

सेना के मुताबिक, बादल फटने की घटना के बाद तीस्ता नदी का जलस्तर अचानक 15 से 20 फिट तक बढ़ गया. इसके बाद नदी से लगे आसपास के इलाकों में पानी भर गया. कई घरों में भी नदी का पानी घुस आया. लोग घर छोड़कर सुरक्षित इलाकों में चले गए.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

गुवाहाटी के डिफेंस PRO ने बताया कि हादसे (Cloud Burst in Sikkim) के बाद सेना के लापता जवानों की तलाशी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. स्थानीय प्रशासन भी अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. हालांकि जानमाल के नुकसान को लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News