Bihar Politics: जातीय गणना के आंकड़े पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने रालोजद प्रमुख उपेंद्र कुशवाह के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा की हंसी आती है मुझे. हमारे यहां आए थे राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए, राष्ट्रीय अध्यक्ष तो दूर प्रदेश अध्यक्ष भी नहीं बन पाए. उनको संसदीय गुट का अध्यक्ष हमारे नेता ने बनाने का काम किया.
उपेंद्र कुशवाहा ने ठगने का काम किया है
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि आंकड़ों के मुताबिक जदयू को अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल लेना चाहिए, इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि उनको राज्यसभा भेजने का काम किया. विरोधी दल का नेता बनाया और विधान परिषद के सदस्य बनाए गए. इतना सम्मान देने के बाद भी ये लोग इतने महत्वाकांक्षी हैं कि उनके बारे में कुछ बताने की जरूरत ही नहीं है. हम पहले भी बता चुके हैं, उनका जो हाल हुआ है, उनके बारे में क्या कह सकते हैं. बहुत तकलीफ होती है. उन्होंने समाज को सिर्फ ठगने का काम किया है. समाज को किस ओर ले गए हैं, वह सब लोग देख रहे है.
उपेंद्र कुशवाहा अपने बूथ पर भी नहीं जीत पाते चुनाव
उमेश कुशवाहा ने कहा की उनकोबिहार की राजनीति (Bihar Politics) में बहुत घमंड है, तो चुनाव लड़े तब पता चलेगा. चुनाव लड़े भी हैं, इसके पहले. कितना वोट आया है वो उनको पता है. वह अपने बूथ पर तो चुनाव जीत ही नहीं पाते हैं. उनके गांव में पता करिए. वह आमने-सामने हमसे भी चुनाव लड़े हैं और कितना वोट आया है, पता कर लीजिए. चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे हैं, उनके बारे में कहने की क्या जरूरत है. बस इतना जान लीजिए कि इतने महत्वाकांक्षी हैं कि सबकुछ उन्हें ही चाहिए, समाज से कोई मतलब नहीं है. आज भाजपा के गोद में खेल रहे हैं, तो अनाप-शनाप बोलते रहेंगे.