होमखेल/कूदICC Cricket World Cup 2023 Schedule: आज से शुरू होने जा रहा...

ICC Cricket World Cup 2023 Schedule: आज से शुरू होने जा रहा है क्रिकेट विश्व कप का महाकुंभ: 10 टीम 10 शहर और  48 मैच, कब कहा क्या होगा फटाफट जानिए पूरा शिडीयूल 

ICC Cricket World Cup 2023 Schedule: आज से विश्व कप का आगाज होने जा रहा है. पांच अक्तूबर को मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. राउंड रॉबिन स्टेज में 45 मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि तीन मुकाबले नॉकआउट स्टेज के होंगे. यानी कुल 48 मैच खेले जाएंगे. 19 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा. यह वनडे विश्व कप का 13वां संस्करण है.

कितनी टीमें हिस्सा ले रहीं और कुल कितने मैच होंगे?

पिछले वनडे विश्व कप की तरह इस बार भी 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. मेजबान भारत के अलावा डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड, उपविजेता न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नीदरलैंड भी टूर्नामेंट खेलती दिखेंगी. श्रीलंका और नीदरलैंड ने क्वालिफिकेशन राउंड पार कर अंतिम-10 में जगह बनाई है. दो बार की विश्व चैंपियन टीम वेस्टइंडीज पहली बार क्वालिफाई नहीं कर सकी. 2019 विश्व कप की तरह सभी 10 टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. एक टीम राउंड रॉबिन फॉर्मेट में कुल नौ मैच खेलेगी. यानी लीग स्टेज में कुल 45 मुकाबले होंगे. इसके बाद दो सेमीफाइनल मैच और एक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. लीग राउंड के 45 में से 39 मुकाबले डे-नाइट होंगे, जबकि छह मैच दिन के रहेंगे. (ICC Cricket World Cup 2023 Schedule) आइए जानते है पूरा शेड्यूल.

ये भी पढ़ें: रिकॉर्ड: नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, सीजन बेस्ट के साथ भारत को दिलाया 17वां गोल्ड!

कहां-कहां खेले जाएंगे मुकाबले?

भारत के 10 शहरों में टूर्नामेंट के 48 मैच खेले जाएंगे. हैदराबाद में तीन मैच, बाकी नौ शहरों यानी अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में पांच-पांच मुकाबले खेले जाएंगे. हैदराबाद, तिरुअनंतपुरम और गुवाहाटी को वॉर्म अप मैचों का वेन्यू चुना गया था.

पहला मैच कब और किनके बीच होगा?

पहला मैच पांच अक्तूबर (गुरुवार) को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लीग स्टेज के 45 मुकाबले 12 नवंबर तक खेले जाएंगे. भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु में आखिरी लीग मैच होगा.

भारत का शेड्यूल क्या है?

भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मैच आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, भारत का पाकिस्तान से मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और आखिरी ग्रुप मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी.

सेमीफाइनल के लिए भारत-पाकिस्तान के नियम

पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा. भारतीय टीम अगर सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वह अपना मुकाबला मुंबई में खेलेगी. वहीं, अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहती है तो वह कोलकाता में खेलेगी. अगर सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होता है तो टीम इंडिया को भी कोलकाता में ही खेलना होगा. आईसीसी ने यह नियम शेड्यूल जारी करते वक्त तय कर दिया था.

 सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीमों को कितने अंक जरूरी

2019 वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और भारत ने सबसे ज्यादा सात-सात मुकाबले जीते थे. भारतीय टीम तब 15 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर रही थी. एक मैच में टीम इंडिया को शिकस्त मिली थी और एक मैच बेनतीजा रहा था. ऑस्ट्रेलिया ने सात मैच जीते थे और दो में हार मिली थी. कंगारू अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहे थे. दोनों सेमीफाइनल में पहुंचे थे. इस बार भी सात जीत से टीम की शीर्ष चार में जगह लगभग पक्की हो जाएगी. इससे कम मैच जीतने पर टीमों के नेट रन रेट पर निर्भर रहना पड़ सकता है. 2019 में इंग्लैंड 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा था. वहीं, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के 11-11 अंक थे, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था.

दो टीमों के अंक और नेट रन रेट दोनों बराबर रहे तो कौन क्वालिफाई करेगा?

जैसे मान लेते हैं कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के पास 12-12 अंक हैं और उनका नेट रन रेट भी बराबर है। इस स्थिति में दोनों के बीच लीग स्टेज के दौरान हुए मुकाबले को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी. अगर दोनों टीमों के बीच लीग मैच रद्द रहा तो भारतीय टीम क्वालिफाई करेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) की सुपर लीग टेबल में भारत छठे और पाकिस्तान सातवें नंबर पर है. सुपर-लीग की अंक तालिका में दोनों टीमों ने इन स्थानों पर रहे थे. यानी सुपर लीग की अंक तालिका का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

मैच टाई होने पर क्या होगा?

लीग या नॉकआउट स्टेज में मुकाबला अगर टाई रहा तो विजेता का फैसला करने के लिए सुपर ओवर का इस्तेमाल होगा. मैच खत्म होने के कुछ मिनटों बाद ही सुपर ओवर शुरू हो जाएगा. मैच के दौरान बाद में बैटिंग करने वाली टीम को सुपरओवर में पहले बैटिंग करने का मौका मिलता है. सुपर ओवर में दोनों ही टीमें एक-एक ओवर बल्लेबाजी करत. इसमें बॉलिंग टीम का एक ही गेंदबाज छह गेंदें फेंकता है और बैटिंग टीम से तीन ही बल्लेबाज खेलने आ सकते हैं. ज्यादा रन बनाकर सुपर ओवर जीतने वाली टीम को विजेता माना जाता है.

विजेता को कितने रुपए मिलेंगे?

आईसीसी ने टूर्नामेंट में प्राइज मनी का बजट 82.93 करोड़ रुपये (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रखा है। विजेता टीम को 33.17 करोड़ रुपये (चार मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे. फाइनल में हारने वाली टीम को 16.59 करोड़ रुपये (दो मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे. सेमीफाइनल में हारने वाली हर टीम को 6.65 करोड़ रुपए मिलेंगे. लीग स्टेज से ही बाहर होने वाली छह टीमों में सभी को 83.23 लाख रुपए मिलेंगे. वहीं ग्रुप स्टेज में हर एक मैच जीतने पर टीमों को 33.29 लाख रुपए की राशि दी जाएगी. इनके अलावा प्लेयर ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैटर और बेस्ट बॉलर का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को अलग से प्राइज मनी दी जाएगी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News