होमताजा खबरBihar Politics: रिहाई के बाद पहली बार मुख्यमंत्री से मिले आनंद मोहन,...

Bihar Politics: रिहाई के बाद पहली बार मुख्यमंत्री से मिले आनंद मोहन, इससे पहले अमित शाह और मोहन भागवत से भी मिल चुके हैं, 20 मिनट के मेल में सियासी खेल शुरू

Bihar Politics: जेल से रिहा होने के बाद पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन ने पहली बार सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है. गुरुवार को आनंद मोहन नीतीश कुमार से मिलने सीएम हाउस पहुंचे. दोनों के बीच 15 मिनट तक बातचीत हुई है. आपको बता दें कि आनंद मोहन ने बीबीसी से एक इंटरव्यू में कहा था कि वो जल्द ही भाजपा में शामिल होने वाले हैं. इस दौरान वह आरएसएस के मोहन भागवत और अमित शाह से भी मिलने का दावा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: घर से ऑफिस के लिए निकले औरंगाबाद बीडीओ 24 घंटे से है लापता, खोजबीन में जुटी पुलिस!

ठाकुर विवाद के बाद भी आनंद मोहन की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहली मुलाकात है. मुलाकात को लेकर सियासी गलियारे (Bihar Politics) में कई मायने निकाले जा रहे हैं. गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में ठाकुर का कुआं कविता पढ़ी थी. इसके बाद आनंद मोहन के बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद ने मोर्चा खोला था.

विवाद बढ़ने के बाद आनंद मोहन ने मनोज झा की जीभ खींच लेने तक की बात कही थी. विवाद बढ़ा तो राजद सुप्रीमो और तेजस्वी यादव मनोज झा के साथ खड़े हुए और चेतन आनंद और आनंद मोहन को नसीहत भी दी थी. इसके बाद आनंद मोहन की सीएम नीतीश से मुलाकात को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News