होमखेल/कूदODI World Cup 2023: फैंस ध्यान दें! स्टेडियम में नहीं ले जा...

ODI World Cup 2023: फैंस ध्यान दें! स्टेडियम में नहीं ले जा सकेंगे पानी की बोतल, जानें मोबाइल और नेशनल फ्लैग का नियम

ODI World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत आज  गुरुवार से हो चूका है वनडे वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेल जा रहा हैं. वर्ल्ड कप के रोमांच में खलल न पड़े इसके लिए पुलिस ने अहमदाबाद में विशेष व्यवस्था की हैं. स्टेडियम और आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर हैं. विश्व कप की सुरक्षा व्यवस्था पर अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने यह बड़ी जानकारी साझा की है.

ये भी पढ़ें: cricket world cup 2023: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 283 रन का टारगेट, वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में रूट की फिफ्टी!

3500 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी रहेंगे मौजूद

जीएस मलिक के अनुसार, वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) की सुरक्षा के लिए तीन एडिशनल कमिश्नर, 13 डीसीपी रैंक और 18 एसीपी शामिल रहेंगे. करीब 3500 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों का बंदोबस्त में उपयोग किया जा रहा है. इसके अलावा 500 होमगार्ड भी मौजूद रहेंगे। हमने ट्रैफिक का भी डायवर्जन किया है. इसकी सूचना सोशल मीडिया पर जारी कर दी है.

पानी की बोतल नहीं ले जा सकेंगे फैंस

इस दौरान दर्शकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. फैंस पानी की बोतल नहीं ले जा सकेंगे क्योंकि इसे फेंकने से माहौल खराब हो सकता है. वहीं खाने-पीने का सामान भी अंदर अलाउ नहीं होगा. नेशनल फ्लैग ले जाने की अनुमति रहेगी, लेकिन उनमें स्टिक अलाउड नहीं होगी.

मोबाइल ले जाने की अनुमति रहेगी

कमिश्नर ने आगे कहा- मोबाइल ले जाने की अनुमति रहेगी. इसके अलावा कोई भी सामान नहीं ले जा सकेंगे. इसके अलावा हमारे पास किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीमें, क्यूआरटी, वज्र वाहन मौजूद रहेंगे. वहां ड्रिल का भी रिहर्सल चल रहा है.

बहरहाल, वर्ल्ड कप का रोमांच फैंस के सिर चढ़ने वाला है. इसमें कोई दोराय नहीं है. भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 8 अक्टूबर को होगा. विश्व कप के तहत 10 टीमों के बीच देश के 10 स्टेडियम में 48 मैच खेले जाएंगे. भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा. जबकि फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News