होमराजनीतिElection Commission: चुनाव आयोग ने देश के 5 राज्यों में चुनाव की...

Election Commission: चुनाव आयोग ने देश के 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का किया ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग और कब आएंगे नतीजे

Election Commission: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि छत्तीसगढ़ में दो फेज में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 17 और राजस्थान में 23 नवंबर को सिंगल फेज में मतदान होगा.

वहीं, मिजोरम में 7 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को एक ही फेज में वोट डाले जाएंगे. पांचों राज्यों के रिजल्ट 3 दिसंबर को आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इन राज्यों में कुल 16.14 करोड़ मतदाता हैं. इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे. इस बार 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे.

ये भी पढ़ें: PACL Scam News: पर्लस ग्रुप ने किस तरह छह करोड़ लोगों को लगाया 60,000 करोड़ का चूना, पर्ल ग्रुप का जानिए फर्जीवाड़ा!

चुनाव आयोग (Election Commission) की बड़ी बातें, 8192 पोलिंग बूथों पर महिलाएं कमान संभालेंगी

पांचों राज्यों की 679 विधानसभा सीटों के लिए 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है. 15.39 लाख वोटर ऐसे हैं, जो 18 साल पूरे करने जा रहे हैं और जिनकी एडवांस एप्लिकेशन प्राप्त हो चुकी हैं. 17734 मॉडल बूथ, 621 पोलिंग बूथों को दिव्यांग कर्मचारी मैनेज करेंगे. 8192 पोलिंग बूथों पर महिलाएं कमान संभालेंगी.

आदिवासियों के स्पेशल बूथ होंगे

1.01 लाख पोलिंग बूथ पर वेबकास्टिंग होगी. आदिवासियों के स्पेशल बूथ होंगे. 2 किलोमीटर के अंदर पोलिंग बूथ होंगे. छत्तीसगढ़-उड़ीसा बॉर्डर पर चांदमेता और जगदलपुर बस्तर में बसे तुलसी डोंगरी हिल एरिया में पहली बार पोलिंग बूथ बनाया गया है. पहले ग्रामीणों को वोट करने के लिए 8 किमी चलकर बूथ तक जाना पड़ता था. राजस्थान में माझोली बाड़मेर में बूथ 5 किमी दूर था.

49 वोटर्स के लिए नया बूथ 2023 के चुनाव के लिए बनाया गया है. सी विजिल ऐप से चुनावी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. लोग ऐप के जरिए शिकायत कर सकेंगे. मध्यप्रदेश में देवगांव और मंडला जिले के बिछिया में 350 वोटर्स के लिए बूथ बनाया जाएगा. ये बूथ SDM हेडक्वॉर्टर्स से 40 किमी दूर है. मध्यप्रदेश में ही नंदिया और नर्मदापुरम के पिपरिया में जिला मुख्यालय में 165 किमी दूर पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. पोलिंग पार्टी को देनवा नदी पार करके जाना होगा. इसके पहले उसे अलग गाड़ी से देनवा के किनारे तक पहुंचाया जाएगा.

पांचों राज्यों में पिछली बार 11 दिसंबर को आया था रिजल्ट

2018 में राजस्थान में 7 दिसंबर, मध्यप्रदेश में 28 नवंबर, तेलंगाना में 7 दिसंबर, मिजोरम में 18 नवंबर को एक फेज में वोटिंग हुई थी. वहीं छत्तीसगढ़ में दो फेज में 12 और 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. रिजल्ट 11 दिसंबर को एनाउंस किया गया था.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News