होमयोजनाSukanya Samriddhi Yojana: क्या हैं सुकन्या समृद्धि योजना, जानिए कैसे चेक करें...

Sukanya Samriddhi Yojana: क्या हैं सुकन्या समृद्धि योजना, जानिए कैसे चेक करें कितना जमा है पैसा

Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से बेटियों के फ्यूचर को बेहतर और सुरक्षित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) चलाई जा रही है आपको इस योजना में चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में ब्याज दिया जाता है. कोई भी माता-पिता एसएसवाई योजना में अपनी 10 साल से कम आयु की बेटी का खाता खोल सकता है.

इस योजना में केवल बेटियों का ही खाता खोल सकते हैं. आपको इसमें 15 वर्षो तक निवेश करना होता है, लेकिन जब तक बेटी की उम्र 21 साल ना हो जाए तब तक वह पैसा आप नहीं निकाल सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना पर वर्तमान में वार्षिक लगभग 8 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: PACL Scam News: पर्लस ग्रुप ने किस तरह छह करोड़ लोगों को लगाया 60,000 करोड़ का चूना, पर्ल ग्रुप का जानिए फर्जीवाड़ा!

बेटी के नाम खाता खोलने हो तो 

अगर आप भी अपनी बेटी के नाम पर एसएसवाई में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने पास के पोस्ट ऑफिस या फिर नजदीक के बैंक में जाना होगा. इसके लिए कोई भी ऑनलाइन प्रोसेस नहीं है. जो लोग अपना अकाउंट खाता खुलवा चुके है और कुछ वर्ष से इसमें निवेश कर रहे हैं तो वह जरूर जानना चाहेंगे कि उन्होंने अब तक कितना पैसा जमा कर दिया है. इसमें आप वार्षिक 250 रु और अधिकतम 1.5 लाख रु जमा कर सकते है.

इसके बाद आपका बैंक खाता खुल जायेगा

अगर आप अपनी बेटी के नाम पर खाता खुलवाना चाहते है तो फिर इसके लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म लेना होगा और मांगी गई जानकारी भरनी होगी. इसमें बच्ची का फोटो ग्राफ और माता-पिता का आधार कार्ड, बेटी का जन्म प्रमाण पत्र अन्य डाक्यूमेंट भी फॉर्म के साथ लगाने है. इसके बाद आपको फॉर्म और सभी जरूरी डाक्यूमेंट को अपने नजदीक के पोस्ट ऑफिस या बैंक में जमा करना होगा. इसके बाद पोस्ट ऑफिस या बैंक के कर्मचारी आपके फॉर्म और सभी जरूरी डाक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करेगा. इसके बाद आपका बैंक खाता खुल जायेगा.

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में बैलेंस चेक करना है तो फिर इसके लिए आपको नेटबैंकिंग का उपयोग करना होगा और यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

आपको इसके बाद सभी अकाउंट की सूची दिखाई देगी तो फिर आपको इसकी बाई तरफ खाता स्टेटमेंट पर क्लिक करना होगा. आपको यह पर सभी अकाउंट की सूची दिखाई देगी. आपको अब अपने सुकन्या समृद्धि योजना खाते के नंबर को दर्ज करना होगा. आपको जिसके बाद स्क्रीन पर आपको खाते में मौजूद बैलेंस दिखाई देने लगेगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News