होमखेल/कूदNZ vs NED: सैंटनर ने नीदरलैंड को किया चारों खाने चित, विश्व...

NZ vs NED: सैंटनर ने नीदरलैंड को किया चारों खाने चित, विश्व कप में न्यूजीलैंड दूसरी जीत के साथ पहुंचा टॉप पर

NZ vs NED: न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रन से हराकर विश्व कप में बड़ी जीत हासिल की. उसने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था. इस तरह कीवी टीम की इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है. अंक तालिका में उसके अब दो मैच में चार अंक हो गए हैं और वह पहले स्थान पर बरकरार है. दूसरी ओर, नीदरलैंड की यह लगातार दूसरी हार है. उसे पिछले मैच में पाकिस्तान ने हैदराबाद में ही हराया था.

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में सात विकेट पर 322 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 223 रन पर ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड की इस विश्व कप में यह दूसरी जीत है. उसने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था.

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका बनाम आस्ट्रेलिया: वर्ल्डकप के लिए लखनऊ पहुंचे साउथ अफ्रीकी टीम,12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत!

प्लेयर ऑफ द मैच बने सैंटनर

नीदरलैंड के लिए कॉलिन एकरमैन ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए. स्कॉट एडवर्ड्स ने 30 और साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट ने 29 रन बनाए. न्यूजीलैंड के अनुभवी स्पिनर मिचेल सैंटनर ने पांच विकेट लिए. मैट हेनरी को तीन सफलता मिली. रचिन रवींद्र ने एक विकेट लिया. पांच विकेट लेने वाले सैंटनर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले न्यूजीलैंड (NZ vs NED) के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. विल यंग ने 70, टॉम लाथम ने 53 और रचिन रवींद्र ने 51 रन की पारी खेली. डेरिच मिचेल ने 48, मिचेल सैंटनर ने नाबाद 36 और डेवोन कॉन्वे ने 32 रन का योगदान दिया. मैट हेनरी 10 रन बनाकर नाबाद रहे. मार्क चैपमैन ने पांच और ग्लेन फिलिप्स ने चार रन बनाए. नीदरलैंड के लिए आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन और रीलॉफ वान डेर मर्वे ने दो-दो विकेट लिए। बास डी लीडे को एक सफलता मिली.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News