BPSC Teacher Result 2023 Date: बिहार सरकार में शिक्षक (Teacher Bharti) बनने की चाहत रखने वाले जो भी उम्मीदवार शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हुए हैं, उनका रिजल्ट आज जारी होने की संभावना है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 10 अक्टूबर को BPSC शिक्षक भर्ती 2023 का रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है. शिक्षक भर्ती का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर घोषित किए जाएंगे. यह भर्ती परीक्षा लगातार तीन दिन दो पालियों में आयोजित की गई थी.
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त, 2023 को दो पालियों में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुई. परीक्षा राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर क्लिक करके भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं.
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं. होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां BPSC Teacher Result 2023 लिखा हो.यदि आवश्यक हो, तो अपनी क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें. लॉग इन करते ही आपका BPSC Teacher Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा. अपना BPSC Teacher Result 2023 चेक करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसे डाउनलोड करें.
1.70 लाख से अधिक पदों पर होगी बहाली
आयोग ने कुल 1,70,461 रिक्तियों के लिए BPSC शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून, 2023 को शुरू हुई और 12 जुलाई, 2023 को समाप्त हुई थी.