PAK vs SL: वनडे विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने जीत का सिलसिला कायम रखा. पाक टीम कभी भी विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ नहीं हारी है, हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में भी पाकिस्तान ने ये रिकॉर्ड बनाए रखा. रनों का पीछा करते हुए मोहम्मद रिज़वान और अब्दुल्ला शफीक ने शतकीय पारियां खेलीं, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने विश्व कप में सबसे बड़ा टारगेट (345/4) चेज किया. रिज़वान ने 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 134* जबकि शफीक ने 10 चौके और 3 छक्के लगाकर 113 रन बनाए. वहीं श्रीलंका के लिए मधुशंका ने 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: भारत बनाम पाकिस्तान: 7 हजार पुलिसकर्मी, और एनएसजी की टीम करेगी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की निगरानी, परिंदा भी नही मरेगा पर!
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले (PAK vs SL) में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने शतक जड़ा था. हालांकि उनका शतक टीम को जीत नहीं दिला सका.
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई. टीम ने चौथे ओवर में पहला विकेट इमाम उल हक (12) के रूप में 8वें ओवर में कप्तान बाबर आज़म (10) के रूप में दूसरा विकेट गंवा दिया. जल्दी 2 विकेट गिर जाने के बाद बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान मैच में काफी पीछे हो गई.
शफीक और रिज़वान ने किया कमाल
जल्दी 2 विकेट गिर जाने के बाद ओपनर अब्दुल्ला शफीक और नंबर चार पर उतरे मोहम्मद रिज़वान ने पारी को संभाला और काफी आगे तक ले गए. दोनों ने तीसरे ने विकेट के लिए 176 (156) रनों की शानदार साझेदारी की. पाकिस्तान ने तीसरा विकेट 213 रनों के स्कोर पर अब्दुल्ला शफीक के रूप में गंवाया. हालांकि जब तक पाकिस्तान की पारी काफी हद तक संभल चुकी थी.
इसके बाद नंबर पांच पर बैटिंग के लिए उतरे सऊद शकील ने 30 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 31 रन बनाए. शकील 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए. उन्हें श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा ने चलता किया. फिर नंबर छह पर उतरे इफ्तिखार अहमद ने 22* रनों से योगदान दिया. वहीं इस दौरान मोहम्मद रिज़वान दूसरे एंड पर खड़े रहे और अंत में नाबाद लौटे.
ऐसी रही श्रीलंका की गेंदबाज़ी
श्रीलंका के लिए मधुशंका ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट लिए. इसके अलाावा महीश तीक्षणा और मथिशा पथिराना को 1-1 सफलता मिली. वहीं बाकी कोई भी गेंदबाज़ विकेट नहीं चटका सका. हालांकि पथिराना ने 9 की इकॉनमी से सबसे ज़्यादा 90 रन खर्चे.