Hardik Pandya Birthday: भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच मैच शुरू होने के पहले उन्होंने दिल्ली के मैदान पर केक काटा. उस वक़्त उनके साथ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी मौजूद थे.
एक सवाल के जवाब में हार्दिक ने कहा, मैं पहली बार अपने जन्मदिन पर मैच खेल रहा हूं. हार्दिक ने बताया कि सुबह- सुबह बेटे से मिले तोहफे ने उन्हें सरप्राइज़ कर दिया.
उन्होंने कहा, अगस्त्य (हार्दिक के बेटे) ने मुझे जो तोहफा दिया, उसने मेरा दिन बना दिया. उसने ये कुछ दिन पहले बनाया था. ये मेरे लिए खुशनुमा सरप्राइज़ था.
हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya Birthday) अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ खेल रही टीम का हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत की जीत में उनका भी रोल था. विराट कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे हार्दिक ने नाबाद 11 रन बनाए थे. उन्होंने एक विकेट भी लिया था. आज अफ़ग़ानिस्तान की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी कर रही है और अब तक एक विकेट गंवा चुकी है.