Buxar Train Accident: बक्सर, रघुनाथपुर स्टेशन पर बड़ी रेल दुर्घटना की सूचना है. दानापुर रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप डाउन नार्थ ईस्ट ट्रेन डिरेल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गए हैं. घटना के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोग मदद में जुट गए हैं. वहीं प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है. आसपास से मेडिकल टीम को मौके पर भेजा गया है.
ये भी पढ़ें; Bihar News: बांका में 20 हजार की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक आनंद विहार से कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट ट्रेन करीब दस बजे बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन (Buxar Train Accident) के समीप पहुंची थी, उसी दौरान ट्रेन की छह बोगी पटरी से उतर गई. अचानक ट्रेन के बेपटरी होने के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना दानापुर कंट्रोल रूम को दी गई. दानापुर कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही बचाव दल रवाना हो गया.
बक्सर आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि घटनास्थल के लिए टीम रवाना हो गई है. प्रारंभिक सूचना के अनुसार किसी प्रकार की कैजुवल्टी नहीं है. अचानक ट्रेन के बेपटरी होने पर काफी जोरदार आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए.
स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच यात्रियों के मदद में जुट गई है. रघुनाथपुर और चक्की से मेडिकल टीम को मौके पर भेजा गया है. वहीं सदर अस्पताल को भी अलर्ट कर दिया गया है. घटना कैसे हुई इसकी भी जांच रेलवे द्वारा किया जाएगा.