IND vs PAK: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत की धरती पर हो गया है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं.
इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच शनिवार यानी 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम बनेगा. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रहीं हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी पत्रकारों को 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को कवर करने के लिए वीजा मिल गया है. कराची के कई पत्रकारों को वीजा एजेंसी से पुष्टि मिल गई है और उनके मैच के दिन पहुंचने की उम्मीद है. 60 पाकिस्तानी पत्रकार भारत में इन क्रिकेट दिग्गजों के बीच महामुकाबला देखने के लिए तैयार हैं.