Lowest Home Loan Rates : पिछले कुछ सालों में संपत्ति के दाम में तेजी देखने को मिली है. जिसके कारण प्रॉपर्टी के दाम भी बढ़ गए हैं. घर बनाने या खरीदने के लिए कई लोगों को सैलून की बचत करनी होती है. साथ ही कई लोग होम लोन का सहारा लेते हैं. होम लोन लेने वालों को आयकर में भी छूट दी जाती है. इसके साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा लोग अपना घर लें और इसके लिए होम लोन (Top 10 Bank Home Loan ) का इस्तेमाल करें इसलिए सरकार भी कई प्रकार के ऑफर जारी करती है.
ब्याज दर का रखें ख़ास ध्यान
जब भी कोई होम लोन (Lowest Home Loan Rates) लेता है तो उसे चुकाने के लिए वर्षों तक ईएमआई का भुगतान करना होता है. जिसकी अवधि 20 से 30 साल तक की हो सकती है. इसलिए आपको होम लोन (Top 10 Bank Home Loan ) लेने के लिए ऐसे बैंक का चुनाव करना चाहिए जिसमें कम दर पर ब्याज लिया जा रहा है. कम ब्याज दर का चुनाव करने से बहुत से पैसे बचाए जा सकते हैं.
होम लोन पर आयकर अधिनियम के सेक्शन 80 सी के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक की कर की छूट मिलती है. यदि पति-पत्नी दोनों मिलकर जॉइंट रूप से होम लोन लेते हैं तो दोनों ही अपनी आय से टैक्स लाभ उठा सकते हैं.
जानते हैं ऐसे टॉप 10 बैंकों की ब्याज दरें (Top 10 Bank Home Loan)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
न्यूनतम ब्याज दर – 8.7%
अधिकतम ब्याज दर – 10.8%
एसबीआई टर्म लोन
न्यूनतम ब्याज दर – 8.7%
अधिकतम ब्याज दर – 10.8%
बैंक ऑफ बड़ौदा
न्यूनतम ब्याज दर – 8.6%
अधिकतम ब्याज दर – 10.5%
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
न्यूनतम ब्याज दर – 8.6%
अधिकतम ब्याज दर – 10.3%
आईडीबीआई बैंक
न्यूनतम ब्याज दर – 8.55%
अधिकतम ब्याज दर – 10.75
इंडसइंड बैंक
न्यूनतम ब्याज दर – 8.5%
अधिकतम ब्याज दर – 10.55%
बैंक ऑफ इंडिया
न्यूनतम ब्याज दर – 8.5%
अधिकतम ब्याज दर – 10.6%
इंडियन बैंक
न्यूनतम ब्याज दर – 8.5%
अधिकतम ब्याज दर – 9.9%
पंजाब नेशनल बैंक
न्यूनतम ब्याज दर – 8.5%
अधिकतम ब्याज दर – 10.1%
एचडीएफसी बैंक
न्यूनतम ब्याज दर – 8.5%
अधिकतम ब्याज दर – 9.4%