भारत बनाम बांग्लादेश के मैच में बॉलिंग कराते समय हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Injury) के एंकल में चोट लगी थे. भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में आग उगल रही है. उन्होंने अब तक खेले गए 7 के 7 मैचों में जीत हासिल की है. 14 पॉइंट के साथ अंक तालिका में भारत टॉप पर है. श्रीलंका के खिलाफ 302 रन की बड़ी जीत से टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में भी एंट्री कर ली है. हालांकि इन सब के बीच अब रोहित सेना को बड़ा झटका भी लगा है.
भारतीय टीम के उप कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट (Hardik Pandya Injury) के चलते पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में उन्हें गेंदबाजी करते हुए एंकल में चोट लगी थी, जिससे वह टाइम से रिकवर करने में असफल रहे.
वहीं अब हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट की भी घोषणा हो गई है. तेज तर्रार युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है. कृष्णा लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं हैं. लेकिन अब सवाल उठता है कि हार्दिक पंड्या की जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया? उनसे बेहतर विकल्प हार्दिक का और कौन हो सकता था?
ये भी पढ़ें: CVV and CVC Numbers: काम की खबर, जाने CVV और CVC नंबर में अंतर क्या है? क्यों इसे छुपा कर रखना जरूरी हैं
अक्षर पटेल का क्यों नहीं हुआ सिलेक्शन?
आपको बता दें कि भारतीय टीम के गजब ऑलराउंडर अक्षर पटेल वर्ल्ड कप 2023 में टीम का हिस्सा थे. लेकिन एशिया कप में चोट लगने के बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. अक्षर की जगह दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में मौका मिला था.
हालांकि अक्षर ने उसके बाद बेंगलुरु स्थित एनसीए में कुछ वक्त बिताया. जहां वह समय के साथ रिकवर भी हो गए। इसके बाद उन्होंने भारत की घरेलू टी20 लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात के लिए दो मैच भी खेले. लेकिन इसके बाद बापू फिर एनसीए लौट गए. अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. माना जा रहा है कि अक्षर फिर से चोटिल हुए हैं और इसी वजह से एनसीए लौटना पड़ा। उनके एनसीए जाने के बाद भी गुजरात ने दो मुकाबले खेले थे. इसके अलावा बात करें प्रसिद्ध कृष्णा की, तो 27 साल के इस गेंदबाज ने भारत के लिए अब तक 17 वनडे और 2 टी20 खेले हैं. उनके नाम वनडे में 29 तो टी20 में 4 विकेट हैं.