दिवाली के पहले सोने के रेट (Gold rate before Diwali) में वीकली गिरावट देखने को मिली है. बीते हफ्ते सोने और चांदी का रेट काफी कम हुआ. ऐसे में अगर लोग दिवाली से पहले सोने की खरीदारी करना चाहते हैं तो उनके लिए अच्छा मौका है. आइये जानते हैं कि सोना और चांदी कितना सस्ता हुआ है.
बीते हफ्ते 24 कैरेट सोने का रेट कम हुआ है. बीते शुक्रवार को सोने का रेट 61075 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं सोने का यह रेट सोमवार का रेट 61238 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. इस प्रकार से पूरे हफ्ते के दौरान सोने का रेट 163 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
बीते शुक्रवार को चांदी का रेट
वहीं बीते हफ्ते चांदी का रेट (Gold rate before Diwali) भी काफी कम हुआ है. बीते शुक्रवार को चांदी का रेट 70771 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं चांदी का यह रेट सोमवार को 71931 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था. इस प्रकार से पूरे हफ्ते के दौरान चांदी के रेट में 1160 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज हुई है.
सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 510 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है. सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 11 मई 2023 में बनाया था. उस वक्त सोना 61585 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था. चांदी अपने ऑलटाइम हाई से 5693 रुपये नीचे ट्रेड कर रही है. चांदी ने अपना ऑलटाइल हाई 76464 रुपये का 4 मई 2023 को बनाया था.
जानिए 14 कैरेट से लेकर 22 कैरेट सोने के दाम कितना बदले.
14 कैरेट यानी 58.3 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड का रेट आज 45806 रुपये के स्तर पर है.एक हफ्ते में सोने का रेट 196 रुपये कम हुआ है.
18 कैरेट यानी 75.0 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड का रेट आज 55945 रुपये के स्तर पर है.एक हफ्ते में सोने का रेट 149 रुपये कम हुआ है.
22 कैरेट यानी 91.7 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड का रेट आज 60830 रुपये के स्तर पर है.एक हफ्ते में सोने का रेट 163 रुपये कम हुआ है.