होमशेयर मार्केटAaj Ka Share Market: अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस सहित इन कंपनियों के शेयर...

Aaj Ka Share Market: अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस सहित इन कंपनियों के शेयर में रखें पैनी नजर,बिजनेस अपडेटस् के वजह से फोकस में रहने की संभावना

Aaj Ka Share Market: मंगलवार को अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, नाइका, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और भारत फोर्ज के शेयर नतीजों और उनके बिजनेस अपडेटस् के वजह से फोकस में रहने की संभावना हैं.

नाइका

सोमवार को नाइका ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान किया. दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 50 फीसदी बढ़कर 7.8 करोड़ रु पर पहुंच गया. यह मुनाफा एक वर्ष पहले की समान अवधि में 5 करोड़ 19 लाख रु था.

तिमाही के दौरान ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल के 1 हजार 230.8 करोड़ रु के मुकाबले 22.44 प्रतिशत बढ़कर 1 हजार 507 करोड़ रु हो गया. इसने पिछली तिमाही में ऑपरेशन से 1 हजार 421 करोड़ 8 लाख रु का रेवेन्यू दर्ज किया था. यह 5.99 फीसदी की बढ़ोतरी है.

ये भी पढ़ें: बिहार बोर्ड ने STET का सर्टिफिकेट पाने के लिए जारी किया नया लिंक, ऐसे करें डाउनलोड!

सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी कुल आय 22.49 प्रतिशत बढ़कर 1 हजार 515.6 करोड़ रु पर पहुंच गई. यह एक वर्ष पहले की समान अवधि में 1 हजार 237.3 करोड़ रु थी. इस वर्ष अप्रैल से नाइका के मार्केंटिंग प्रमुख समेत 6 अधिकारी इस्तीफा दे चुके हैं.

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस

सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 46 फीसदी बढ़कर 284 करोड़ रु रहा है. मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है. सोमवार को कंपनी ने बयान में कहा कि पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 194 करोड़ रु का नेट प्रॉफिट हुआ था.

दूसरी तिमाही में अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की कुल आय बढ़कर 3 हजार 421 करोड़ रु रही जो एक वर्ष पहले इसी तिमाही में 3 हजार 32 करोड़ रु थी. कंपनी के मुताबिक, ग्राहकों की संख्या बढ़ने समेत विभिन्न वजहों से उसकी आय बढ़ी है.

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

कंपनी ने दूसरी तिमाही (Aaj Ka Share Market) में 5 हजार 826 करोड़ 96 लाख रु का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने कच्चे तेल की रिकॉर्ड कीमतों के वजह से घाटा दर्ज किया था. तब कंपनी को 2 हजार 475 करोड़ 69 लाख रु का घाटा हुआ था.

भारत फोर्ज

सोमवार को कंपनी ने जानकारी दी कि कंपनी का दूसरी तिमाही का एकीकृत नेट प्रॉफिट 51.78 फीसदी उछाल के साथ 214 करोड़ 87 लाख रु हो गया. बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 141 करोड़ 56 लाख रु का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था.

कंपनी ने शेयर मार्केट को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से एकीकृत आय 3 हजार 774 करोड़ 19 लाख रु रही, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान अवधि में 3 हजार 76 करोड़ 39 लाख रु थी.

नोट: यहां पर निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. इसलिए निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें..

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News