देश में कई महीनों से पेट्रोल और डीजल के रेट (Petrol and diesel rates) में बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट (Petrol and diesel rates) आज भी समान ही बने हुए हैं. आइये जानते हैं कि देश के महानगरों के साथ साथ अन्य शहरों में आज रेट क्या है.
सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम दैनिक आधार पर 6 बजे से पेट्रोल रेट और डीजल रेट में संशोधन करती हैं, और जारी करती हैं.
ये भी पढ़ें: Business Idea: तगड़ी कमाई करनी है तो एक हाथ आजमाइए इस बिजनेस में, ऐसे शुरू करे!
जानिए महानगरों में आज के लेटेस्ट रेट
-दिल्ली में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है. वहीं 1 लीटर डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर है.
-कोलकाता में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये है. वहीं 1 लीटर डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर है.
-मुम्बई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये है. वहीं 1 लीटर डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर है.
-चेन्नई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये है. वहीं 1 लीटर डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर है.
अपने शहर के पेट्रोल और डीजल का रेट कैसे चेक करें?
अपने शहर के पेट्रोल और डीजल का रेट रोजाना एसएमएस के जरिए चेक किया जा सकता है. इंडियन ऑयल के लिए RSP डीलर कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल के लिए HPPRICE डीलर कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं. बीपीसीएल के लिए RSP डीलर कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें कई बार डॉलर की रेट से प्रभावित होती हैं. अगर डॉलर महंगा होता तो क्रूड खरीदना ज्यादा महंगा पड़ेगा और इससे पेट्रोल और डीजल की कीमती बढ़ती है. इसी आधार पर देश में रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाती है.
बाजार में बिकने वाले पेट्रोल व डीजल के जितने पैसे लोग देते हैं, उसका आधे से ज्यादा हिस्सा केन्द्र सरकार और राज्यों का टैक्स के रूप में होता है. अनुमान है कि 55.5 प्रतिशत टैक्स पेट्रोल पर और 47.3 प्रतिशत टैक्स डीजल पर लोगों से लिया जाता है.
देश में पेट्रोल पंप डीलर भी पेट्रोल और डीजल पर हर लीटर के हिसाब से अपना कमीशन लेते हैं. इसकी कास्ट भी पेट्रोल और डीजल के रेट पर जुड़ती है, जिससे यह महंगा हो जाता है.