अगर आप अपना खुद का कोई कारोबार शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो फिर आज की यह खबर आपके बहुत काम की हो सकती हैं. आज हम आपको एक बेहद ही शानदार बिजनेस आइडिया (Business Idea) बताने जा हैं. इस बिजनेस के जरिए आप एक शानदार कमाई कर सकते है. इस बिजनेस की एक खास बात ये है कि इस बिजनेस में मंदी का असर काफी कम है. हम आपसे जिस बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बात कर रहे है. इस बिजनेस का नाम फलों और सब्जियों के वेफर्स का बिजनेस है. यह कारोबार एक ऐसा कारोबार है. जिसके जरिए जल्द ही आप दूसरे लोगों को नौकरी देना शुरू कर देंगे.
सरकार भी लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. मार्केट में वेफर्स की काफी मांग है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अच्छी बात ये है कि अभी तक इस सेक्टर में काफी बड़ी कंपनियां नहीं आई हैं. लिहाजा इसमें आपको अधिक कंपीटीशन का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Top Startups: भारत के इन टॉप स्टार्टअप्स कि सालाना कमाई देख कर, उड़ जाएगा आपका होश!
कैसे शुरू बिजनेस
जानिए कैसे शुरू बिजनेस (Business Idea) आपको इस कारोबार को शुरू करने के लिए सबसे पहले कच्चे माल की जरूरत पड़ेगी. आपको फल या सब्जी जिस चीज का भी बेफर्स बना रहे हैं उसकी जरूरत पड़ेगी. इतना ही नहीं इसके साथ ही आपको नमक, मसाले और खाद्य तेलों की जरूरत पड़ेगी.
आपको वेफर्स बनाने के लिए मशीनों की भी आवश्यकता होगी साथ ही सब्जियों या फलों को छिलने और उबालने और उन्हें पतली स्लाइस में काटने की मशीन लगानी पड़ेगी.
वही, आपको वेफर्स को फ्राई करने और मसाले को मिलाने के लिए भी मशीन की जरूरत होगी और आपको पाउच को प्रिंट करने के लिए भी मशीन खरीदना होगा. अगर आपको इस मशीन को नहीं खरीदना हैं तो फिर आप इन मशीन को किराएं पर भी ले सकते हैं.
जानिए कैसे होगी कमाई
अगर आप 100 किलो प्रोडक्ट तैयार करते हैं तो फिर इसके लिए आपको लगभग 5 से 7 हजार रु खर्च करना होगा. कभी कभी आपके बजट में इजाफा हो सकता हैं क्योंकि कभी-कभी सब्जियां या दूसरे फ्रूट की कीमत थोड़ा ज्यादा हो सकती है.
मार्केट में बेफर्स की कीमत प्रति किलो लगभग 150 रु तक है. आपको 100 किलो में लगभग 15 हजार रु तक मिल जायेंगे. अगर हम 7 हजार रु खर्च निकाल लेते हैं तो फिर आप 8 हजार रु तक की कमाई कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर एक अंदाज के मुताबिक अगर हर दिन 40 से 60 किलो तक वेफर्स बनाते हैं. ऐसे में एक दिन में आराम से लगभग 2 हजार 800 रुपये से लेकर 6 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. आप इस तरह हर महीने एक मोटा पैसा कमा सकते हैं.