Bihar Politics: बिहार में लालू के राजद और नीतीश के जेडीयू का गठबंधन टूटने की कगार पर है. शनिवार को नीतीश कुमार ने राजद कोटे के मंत्रियों के कामकाज पर रोक लगा दी है. इसके बाद राज्य के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने सरकारी गाड़ी लौटा दी है.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल के सामने परेड की तैयारी में RJD विधायक, कांग्रेस बोली- भाजपा के 20 विधायक हमारे संपर्क में
इधर दिल्ली से पटना पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिंह ने कहा है कि दुनिया ने मोदी का सुशासन देखा है. अब बिहार की जनता भी मोदी का सुशासन देखना चाहती है. वहीं कांग्रेस ने बिहार के हालात पर नजर रखने के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ऑबजर्वर नियुक्त किया है.
कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने सरकारी गाड़ी लौटा दी
आरजेडी शनिवार को राज्यपाल के सामने विधायकों की परेड करा सकती है
तेजस्वी के आवास पर आरजेडी विधायकों की बैठक शुरू होने वाली है. विधायकों के फोन बाहर ही जमा करवाए जा रहे हैं. सीएम हाउस में नीतीश कुमार कोर टीम के साथ बैठक कर रहे हैं. वही HAM के पार्टी विधायकों की बैठक आज शाम 7 बजे 12 स्टैंड रोड में होगी. यह जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन ने दी.
दिल्ली में शाह-नड्डा और चिराग पासवान की मीटिंग
दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के बीच मीटिंग हुई है. माना जा रहा है कि इसमें बिहार के (Bihar Politics) समीकरणों पर चर्चा हुई है.
तेजस्वी ने कहा हैं- आसानी से तख्ता पलट नहीं होने देंगे
राबड़ी आवास पर लालू-तेजस्वी ने शुक्रवार देर रात तक राजद कोटे के मंत्रियों के साथ बैठक की थी. इसमें तेजस्वी ने कहा- आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे. इतनी आसानी से दोबारा ताजपोशी नहीं होने देंगे.