होमराजनीतिBihar Politics: एक हाथ से इस्तीफा दूसरे से समर्थन देंगे नीतीश, तेजस्वी...

Bihar Politics: एक हाथ से इस्तीफा दूसरे से समर्थन देंगे नीतीश, तेजस्वी ने कहा बिहार में अभी खेल होना बाकी है

Bihar Politics: बिहार में नीतीश-लालू का गठबंधन टूट गया है. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश रविवार सुबह 10 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इसके साथ ही वे नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे. JDU कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया.

नीतीश राज्यपाल से कल ही नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाने को भी कहेंगे. साथ ही 2 डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे. इधर पटना में राजद की बैठक के दौरान तेजस्वी ने दावा किया कि असली खेला अभी बाकी है. नीतीश हमारे आदरणीय थे और रहेंगे. जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया वहीं दिल्ली से पटना पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिंह ने कहा कि दुनिया ने मोदी का सुशासन देखा है. अब बिहार की जनता भी मोदी का सुशासन देखना चाहती है.

ये भी पढ़ें: बिहार में RJD मंत्रियों के कामकाज पर रोक, इस मंत्री ने लौटाई सरकारी गाड़ी!

एक हाथ से इस्तीफा दूसरे से समर्थन देंगे नीतीश

नीतीश कुमार एक हाथ से इस्तीफा और दूसरे हाथ से सरकार बनाने का समर्थन पत्र देंगे. कल सुबह 10 बजे सीएम आवास में विधायक दल की बैठक होगी. इसके तुरंत बाद वे राजभवन जाकर इस्तीफा सौंपेंगे. नौवीं बार सीएम बनने का समर्थन पत्र भी देंगे. जेडीयू के लगभग तमाम मंत्री रिपीट करेंगे. कल सिर्फ सीएम और डिप्टी सीएम को शपथ दिलाई जाएगी.

राजनीतिक हालात पर लालू प्रसाद लेंगे फैसला-मनोज झा

RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि तमाम राजनीतिक गतिविधियों पर फैसला लेने के लिए लालू प्रसाद यादव को अधिकृत किया गया है.

बिहार में अभी खेल होना बाकी है: तेजस्वी

पटना में राजद की बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री और पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं. कई चीजें उनके (नीतीश कुमार) नियंत्रण में नहीं हैं. महागठबंधन’ में राजद के सहयोगी दलों ने हमेशा मुख्यमंत्री का सम्मान किया. मुख्यमंत्री मेरे साथ मंच पर बैठते थे और पूछते थे, 2005 से पहले बिहार में क्या था? मैंने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी… अब और भी लोग हमारे साथ हैं. जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया, चाहे वह नौकरी हो, जाति जनगणना हो, आरक्षण बढ़ाना आदि। बिहार में अभी खेल होना बाकी है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News