बिहार में मौसम (Bihar weather tomorrow) का मिजाज लगातार बदल रहा है. पिछले कुछ दिनों से ठंड में जहां कमी देखने को मिल रही है. आज प्रदेश के कई जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. बादल छाए रहेंगे. हल्की ठंड का एहसास होगा. सोमवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 26 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ छिटपुट बारिश होने को लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया है.
विभाग के अनुसार शनिवार को इस सीजन का सबसे शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ हिमालय प्रवेश किया हैं. इसके प्रभाव से यहां भी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
7 फरवरी से फिर महसूस होगी अधिक ठंड
मौसम विभाग (Bihar weather tomorrow) के अनुसार जब यह पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ेगा. इसके कमजोर पड़ते ही 7 फरवरी तक सर्द हवा बिहार में प्रवेश होने का पूर्वानुमान जताया गया है. इसके प्रभाव से एक बार फिर से न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. एक बार फिर से लोगों को अधिक ठंड का एहसास होगा.
ईन जिलों में कल हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग में प्रदेश के 26 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें पटना, शेखपुरा, लखीसराय, कैमूर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी,मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, नालंदा, औरंगाबाद, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, बेगूसराय, अरवल, जहानाबाद,शिवहर, गया और नवादा शामिल है.
कोहरे के कारण कई ट्रेन लेट
12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 घंटे लेट है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 6:50 बजे है. 13413 मालदा टाउन भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 15 मिनट लेट है। पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 4:45 बजे है. 12436 आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 4 घंटे 36 मिनट लेट है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 5:55 बजे है. 07256 सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 36 मिनट लेट है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 9:30 बजे है.