लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांच लोकसभा (Bihar Lok Sabha Elections ) सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है, सुपौल में जदयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामत और राजद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल, मधेपुरा में जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव और राजद प्रत्याशी डॉ. कुमार चंद्रदीप, खगड़िया में लोजपा (रा.) राजेश वर्मा और सीपीआई (एम) के संजय कुमार सिंह, अररिया में भाजपा के प्रदीप सिंह और राजद के शाहनवाज आलम, झंझारपुर में जदयू के रामप्रीत मंडल और वीआईपी के सुमन महासेठ के बीच कड़ी टक्कर हुई.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में भाजपा सरकार पर छाए संकट के बादल, तीन निर्दलीय विधायकों ने समर्थन लिया वापस!
शाम छह बजे तक कुल 60 प्रतिशत मतदान हुए. झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में शाम 6 बजे तक ओवर ऑल 60 फीसदी वोटिंग हुई. जिसमें सबसे ज्यादा अररिया में 62.80 फीसदी वोट पड़े. वहीं, सबसे कम झंझारपुर में 55.50 फीसदी मतदान हुआ। 2019 में 61.22 फीसदी मतदान हुआ था. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने ये जानकारी दी.
ईवीएम के साथ छेड़छाड़, एफआईआर दर्ज
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि खगड़िया के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के 182 और 183 बूथ पर मारपीट हुई है. ईवीएम के साथ छेड़छाड़ भी किया गया. जिसको लेकर एफआईआर दर्ज की गई है.
कुल 40 में से 14 सीटों पर मतदान खत्म
वहीं, एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि अब तक 14 सीटों पर मतदान हो गया है. अंतर्राष्ट्रीय सीमा 250 किमी पर 150 चेक पोस्ट बनाए. विभिन्न जिलों के नदी इलाकों में मतदान करना था. यहां ट्रैक्टर और नाव का उपयोग कर मतदान कराए गए. दियारा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए एसडीआरएफ लगाए गए थे. पांच बम निरोधक दस्ते लगाए गए थे. तीसरे चरण में 40 हजार पुलिस और 19 हजार होम गार्ड के जवान लगाए गए थे.
बिहार में शाम 6 बजे तक 60% वोटिंग
निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण की पांच लोकसभा सीटों (Bihar Lok Sabha Elections )के लिए शाम पांच बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है. सुपौल में 58.91 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद अररिया में सबसे अधिक 58.57 प्रतिशत, मधेपुरा में 54.92 प्रतिशत, खगड़िया में 54.35 प्रतिशत और झंझारपुर में 53.29 प्रतिशत मतदान हुआ है. कुल मतदान 56.01 प्रतिशत हुआ.
दोपहपर तीन बजे तक कुल 46.69 प्रतिशत
निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण की पांच लोकसभा सीटों के लिए दोपहर तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है. सुपौल में 48.58 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद अररिया में सबसे अधिक 48.98 प्रतिशत, मधेपुरा में 46.59 प्रतिशत, खगड़िया में 46.65 प्रतिशत और झंझारपुर में 42.94 प्रतिशत मतदान हुआ है. कुल मतदान 46.69 प्रतिशत हुआ.
मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार
अमर उजाला के अनुसार सुपौल सदर प्रखंड के गोपालपुर सिरे पंचायत अंतर्गत गोपालपुर खुर्द के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया है. प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर खुर्द स्थित बूथ संख्या 211 पर दोपहर तीन बजे तक महज दो वोट डाले गए हैं. दोनों वोटर विद्यालय में ही एमडीएम रसोइया के रूप में कार्यरत है. हालांकि डीएम कौशल कुमार ने ग्रामीणों से बातचीत कर वोटिंग सुनिश्चित कराने की बात कही है. आपको बता दें कि गोपालपुर खुर्द गांव कोसी तटबंध के इलाके में अवस्थित है. यह गांव सहरसा और मधुबनी जिला की सीमा पर अवस्थित है.
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन वोट डाला
सुपौल में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन सुबह-सुबह वोट डाला. वही भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोग कह रहे उम्मीदवार नहीं, मोदी को वोट दे रहे हैं। वहीं, तेजस्वी के बीमार होने पर कहा कि वो यंग हैं, लेकिन उन्हें अपने वजन का ख्याल रखना चाहिए. पीएम से उन्हें सीख लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री इस उम्र में तेजस्वी से ज्यादा फिट हैं और जो फिट है, वो हिट है। वहीं, खगड़िया में लोजपा(रा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मतदान किया। तीसरे चरण के मतदान के लिए 98 लाख 60 हजार 377 वोटर्स के लिए 9848 बूथ बनाए गए थे.
आपको बता दें कि इस बार इन पांचों लोकसभा क्षेत्र में कुल 54 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इन पांचों सीटों पर कुल 98 लाख 60 हजार 377 वोटर थे. कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए गए थे.