आजकल पैन कार्ड (PAN card fraud) से हो रहे फ्रॉड की घटना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिनके बारे में जानकर धोखाधड़ी से बचा जा सकता है. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें एक व्यक्ति को आईटीआर फाइलिंग (ITR Filing) के दौरान पता चला कि उसके नाम पर एक फर्जी कंपनी का संचालन किया जा रहा है.
PAN card fraud के हुए शिकार
मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से जुड़ा है. चंदन सोनी जब आईटीआर फ़ाइल कर रहे थे तो उन्हें पता लगा कि उनके नाम पर जीएसटी नंबर जारी किया गया है. उस जीएसटी नंबर का इस्तेमाल दिल्ली में खोली गई एक कंपनी कर रही थी. जिस कंपनी का कुल कारोबार 9 करोड़ रुपये से ज्यादा का दिखाया गया है. इस मामले का पता लगने के बाद चंदन सोनी ने साइबर पुलिस से संपर्क किया.
ये भी पढ़ें: PVC Aadhar card : कागज के आधार कार्ड से हो गए हैं परेशान तो अब बनवा लीजिए ये कार्ड, ऐसे करें अप्लाई!
आपके नाम पर किसी ने लोन तो नहीं लिया
- सबसे पहले पेटीएम, बैंक बाजार, ट्रांसयूनियन सिबिल, एक्सपेरियन, इक्विफैक्स, जैसी किसी भी साइट पर जाएं.
- अब आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक करें. कई जगह फ्री में क्रेडिट स्कोर के बारे में जानकारी मिल जा रही है.
- कुछ साईट पर आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ सकता है. जिसके लिए नाम, रजिस्टर्ड फोन नंबर, ईमेल आईडी, पैन कार्ड जैसी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- आपके नाम पर लिए गए सभी लोन की जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
कैसे चेक करें आपके नाम पर GST number है या नहीं?
- आप जीएसटी पोर्टल पर जाएं. इसके बाद आपको सर्च टैक्सपेयर्स के विकल्प पर जाकर सर्च बाय पेन के विकल्प का चयन करें.
- अब आपको अपना पैन नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा.
- इसके बाद जैसे ही सर्च बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही जीएसटी रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी. जीएसटी नंबर आपके पैन कार्ड पर जारी हुआ है या नहीं हुआ सभी जानकारी आपको दिख जाएगी.