सनातन धर्म में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) को बेहद खास पर्व माना जाता है. इस दिन की ये मान्यता है कि आज के दिन सोना की खरीददारी करने से घर में समृद्धि आती है और धन-धान्य का लाभ होता है. ऐसे में आज के दिन ज्यादातर लोग सोना खरीदते हैं. इस बार की अक्षय तृतीया सोना में निवेश के लिए के एक अच्छा इंट्री प्वाइंट माना जा रहा है.
शुक्रवार को सोने की कीमतों की बात करें तो, आज भारतीय सर्राफा बाजार खुलने के बाद इसकी कीमतों में भारी उछाल देखा गया है. आइए जानते हैं आज सोना और चांदी का क्या भाव चल रहा है. आज यानी 10 मई को भी सोना की कीमतों में काफी उछाल दर्ज किया गया है. अक्षय तृतीया के अवसर पर चारों ओर सर्राफा बाजार गुलजार हैं. ऐसे में बढ़ी हुई कीमतों के साथ शुक्रवार को सोना 73,090 प्रति 10 ग्राम पर व्यापार कर रहा है. जबकि गुरुवार को 72,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा था.
ये भी पढ़ें: Aadhaar DOB Update: आधार में गलत हो गया है डेट ऑफ बर्थ, तो घबराए नहीं, ऐसे करें सुधार!
प्रमुख शहरों में 22 कैरेट सोने का ताजा भाव
चेन्नई में 22 कैरेट सोना 67,050 रुपये पर व्यापार कर रहा है. जबकि मुंबई, पुणे, केरल और कोलकाता में गोल्ड का रेट 67,000 रुपये चल रहा है. इसके अलावा अहमदाबाद और बडोदरा में 22 करेट सोना खरीदने के लिए 67,050 खर्च करने पड़ेगे. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का ताजा भाव 67,150 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है.
इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को चेन्नई में 66,410, मुंबई, पुणे, केरल , कोलकाता में 66,360 रुपये चल रहा था. जबिक अहमदाबाद और बडोदरा में 22 करेट सोना खरीदने के लिए 66,410 खर्च करने पड़े. वहीं,दिल्ली में 66,510 रुपये प्रति 10 पर व्यापार हुआ.
24 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट रेट
24 कैरेट गोल्ड की बात करें तो, देश की राजधानी दिल्ली में 73,240 रुपये पर व्यापार कर रहा है. जबकि चेन्नई 73,150 पर बेचा जा रहा है. इसके अलावा वडोदरा और अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 73,140 बिक्री हो रहा है. इसके अलावा आर्थिक नगरी मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,090 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है. पुणे और केरल की बात करें तो, यहां सोने का ताजा भाव 73,090 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है.