होमराजनीतिBihar Politics : चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बोले भतीजे चिराग...

Bihar Politics : चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बोले भतीजे चिराग ने अपने नॉमिनेशन में बुलाया तक नहीं

बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में कौन नेता कब किस पर क्या बयान दें देंगे फिलहाल यह कहना काफी मुश्किल हो गया है. फिलहाल पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने चिराग के दावे के झुठला दिया है. पशुपति ने शुक्रवार को कहा कि चिराग पासवान ने अपने नामांकन में मुझे नहीं बुलाया था. ये सब दिग्भ्रमित करने वाली बात है. मेरा घर एयरपोर्ट के बगल में है.

यहीं से प्रतिदिन दो बार चिराग पासवान गुजरते हैं. लेकिन क्या उन्हें कभी लगा है, कि यहां मेरे चाचा रहते हैं. उनसे हम जाकर आशीर्वाद लें. नामांकन के लिए वह मेरे घर पर आकर मुझे निमंत्रण दे सकते. अगर आगे चिराग पासवान मुझे प्रचार में आने का निमंत्रण देंगे तो हाजीपुर जाऊंगा.


ये भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को मिली बेल, लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए कर सकते हैं प्रचार!


पारस ने कहा कि हम जहां रहते हैं निष्ठा से रहते हैं. जबकि चिराग ने यह दावा किया था उन्होंने अपने चाचा को बुलाया था लेकिन वो नहीं आए. पारस ने कहा कि चिराग मुझसे छोटे हैं, पहले उन्हें मुझसे बात करनी चाहिए. प्यासा कुएं के पास जाता है ना कि प्यासे के पास कुआं.

एनडीए के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा हूं

पटना (Bihar Politics) में प्रेस कॉन्फ्रेस कर पशुपति पारस ने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है. नरेंद्र मोदी देश के सर्वमान्य नेता हैं. पीएम ने जरूरतमंदों को राशन और अस्पताल की सुविधा दी है. अगर मेरी ज़रूरत हाजीपुर में होगी तो मैं जाऊंगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पटना में होने वाले पीएम के रोड शो में मैं शामिल रहूंगा.

पीएम मोदी सर्वामान्य नेता

पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि अभी के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. उनके नेतृत्व पिछले 10 वर्षों भारत का विकास हुआ है. उज्ज्वला योजना आयुष्मान कार्ड जैसे कई अनेक कामों किए गए हैं. गरीब दलित के हक की बात, किसानों की बात, नौजवानों की बात प्रधानमंत्री ने हमेशा से की है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News