होमराजनीतिkarakat hot seat : काराकाट से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने किया...

karakat hot seat : काराकाट से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने किया नॉमिनेशन, लोकसभा के इस हॉट सीट पर दिखेगा त्रिकोणिय मुकबला

सासाराम में चौथे दिन आज राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो सह काराकाट हॉट सीट (karakat hot seat) से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके पहले उपेंद्र कुशवाहा का काफिला डेहरी स्थित उनके कार्यालय से रवाना हुआ. सबसे पहले वे ताराचंडी धाम पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना के बाद उपेंद्र कुशवाहा पायलट बाबा धाम पहुंचे.


ये भी पढ़ें: चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बोले भतीजे चिराग ने अपने नॉमिनेशन में बुलाया तक नहीं!


 

वहां पूजा और जल अर्पण के बाद उनका काफिला सासाराम शहर में प्रवेश कर गया. सबसे पहले बौलिया चौक पर बाबू जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद धर्मशाला चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उनके द्वारा माल्यार्पण किया गया. समाहरणालय के मेन गेट पर बने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद नामांकन करने चले गए.


ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को मिली बेल, लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए कर सकते हैं प्रचार!


 

इसके बाद नेहरू पार्क के सामने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का माल्यार्पण किया. जीटी रोड के किनारे स्थित बीपी मंडल की प्रतिमा, सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा और शहीद निशान सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. नामांकन के लिए समाहरणालय पहुंचे.

अब तक 6 नामांकन

काराकाट संसदीय क्षेत्र से उपेंद्र कुशवाहा से पहले 6 लोगों ने नामांकन किया है. माले उम्मीदवार सह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजा राम सिंह ने 8 मई और निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने नौ मई को नामांकन किया है. इसके अलावा चार निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन किया है.

हॉट सीट बनी काराकाट

बता दें कि पवन सिंह मैदान में आने के कारण काराकाट हॉट (karakat hot seat) सीट बन गया है. अब यहां मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, इंडिया गठबंधन के राजा राम सिंह के साथ अब निर्दलीय पवन सिंह की चर्चा पूरे क्षेत्र में हैं. भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह ने गुरुवार को काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News