गुजरात टाइटंस (CSK Vs GT IPL) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया. चेन्नई ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन ही बना सकी.
GT के कप्तान शुभमन गिल (104 रन) ने IPL इतिहास का 100वां शतक जमाया. गिल के बाद साई सुदर्शन (103 रन) ने भी करियर की पहली सेंचुरी पूरी की. दोनों ने 210 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. CSK से तुषार देशपांडे ने 2 विकेट लिए.
CSK से डेरिल मिचेल ने 63 रन, मोईन अली ने 56 रन, एमएस धोनी ने 26 और शिवम दुबे 21 रन बनाए। मोहित शर्मा ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट लिए.
आखिरी ओवर में धोनी ने 2 छक्के जमाए
एमएस धोनी ने आखिरी ओवर डाल रहे राशिद खान की बॉल पर दो छक्के जमाए. राशिद के इस ओवर से 16 रन आए। एमएस धोनी 26 और शार्दूल ठाकुर 19 रन पर नाबाद रहे. राशिद की आखिरी बॉल पर धोनी के चौके के बाद भी गुजरात ने मैच 35 रनों से जीत लिया.
राशिद ने जडेजा और सैटनर को पवेलियन भेजा
18वां ओवर डालने आए राशिद खान ने चेन्नई को दो झटके दिए। उन्होंने रवींद्र जडेजा और मिचेल सैंटनर को पवेलियन भेजा. ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 170/8 रहा.
CSK Vs GT IPL: चेन्नई की हार के कारण
- टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए होमग्राउंड में 231 रन का स्कोर खड़ा किया. शुभमन गिल ने 104 और साई सुदर्शन ने 103 रन की पारियां खेलीं.
- गिल-सुदर्शन को आउट नहीं कर सके चेन्नई के गेंदबाज गुजरात के ओपनर्स को आउट नहीं कर सके. पावरप्ले में गुजरात ने 58/0 रन बना लिए थे. चेन्नई को पहली सफलता 18वें ओवर में मिली. तब तक गुजरात 200 रन का आंकड़ा पार कर चुका था.
- रन चेज में खराब शुरुआत, 10 रन पर 3 विकेट गंवाए 231 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की शुरुआत खराब रही. टीम ने पावरप्ले के अंदर तीन विकेट गंवा दिए थे. एक समय टीम का स्कोर 10/3 रहा.
- टॉप ऑर्डर फेल रहा, टॉप-3 ने 2 रन बनाए जवाबी पारी में चेन्नई का टॉप ऑर्डर फेल रहा. अजिंक्य रहाणे एक, रचिन रवींद्र एक और ऋतुराज गायकवाड शून्य पर आउट हो गए.
- मोहित-राशिद की गेंदबाजी मोहित शर्मा और राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की. दोनों ने मिलकर 5 विकेट चटकाए. मोहित ने 3 विकेट और राशिद खान ने 2 झटके.