होमबाजार/भावToday Gold price : सोना-चांदी की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव,...

Today Gold price : सोना-चांदी की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिए आज के सोने का ताजा रेट

अक्षय तृतीया पर सोन और चांदी की कीमतों में भारी उछाल के बाद रविवार को भाव (Today Gold price) में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. रविवार को सोना-चांदी एक दिन पहले यानी शनिवार के भाव पर ही व्यापार कर रहा है. हालांकि जानकारों का मानना है कि सोना और चांदी की कीमतों में जल्द ही तेजी देखने को मिलेगी. बता दें कि आज सोना 73,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर व्यापार कर रहा है.

दिल्ली में ये है सोने का ताजा भाव

राजधानी दिल्ली में रविवार को यानी 12 मई को 22 कैरेट सोना 67,400 रुपये के भाव से बेचा जा रहा है. वहीं, 24 कैरेट सोना की कीमत 73,510 रुपये है. 18 कैरेट गोल्ड की बात करें तो, इसका रेट 55,150 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है.


ये भी पढ़ें: Instagram app: इंस्टाग्राम ऐप पर चला सकते है 5 अकाउंट्स, जानिए कैसे बनाये अकाउंट्स


 

चेन्नई में सोने का लेटेस्ट रेट (Today Gold price)

चेन्नई में 12 मई को जेवराती सोना यानी 22 कैरेट गोल्ड 67,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,640 रुपये है. वहीं, 18 कैरेट सोना 55,290 पर व्यापार कर रहा है.

मुंबई का ताजा भाव

आर्थिक नगरी मुंबई,कोलकाता, पुणे और केरल में जेवराती सोना 67,250 पर व्यापार कर रहा है. जबकि प्योर गोल्ड यानी 24 कैरेट सोना 73,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है. वहीं, 18 कैरेट सोने का रेट 55,020 चल रहा है.

अहमदाबाद और वडोदरा में ये हैं कीमतें

अहमदाबाद और वडोदरा में 22 कैरेट सोने का रेट 67,300 प्रति 10 ग्राम चल रहा है. जबकि शुद्ध सोना यानी 24 कैरेट 73,410 पर व्यापार कर रहा है. वहीं, 18 कैरेट गोल्ड की बात करें तो, यह 55,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर व्यापार कर रहा है.

चांदी के रेट में भी कोई बदलाव नहीं

वहीं, बीते दिनों सोना के बाद सबसे ज्यादा मांग वाली धातु चांदी के भाव में भी काफी उछाल देखने को मिला था, हालांकि रविवार को चांदी की कीमतों में कोई उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिला है. चांदी अपने पुराने रेट पर ही बेची जा रही है. रविवार को 1 किलो ग्राम चांदी का भाव 84300 रुपये चल रहा है. बता दें कि दो दिन पहले चांदी की कीमत में 1710 रुपये की तेजी दर्ज की गई थी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News