इरफान पठान (Irfan Pathan’s statement) ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,” हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस और इंडियन टीम के लिए बड़ी परेशानी बन गए हैं. आप यही उम्मीद करेंगे कि वे जल्दी फॉर्म में लौट आए.
बता दें कि रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या ने इस आईपीएल में काफी निराश किया है. रोहित बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं तो वहीं, हार्दिक पंड्या गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में फ्लॉप रहे हैं. इरफान पठान अपने बयान (Irfan Pathan’s statement) में सही कहा है यदि फॉम में न आये तो भारतीय टीम के लिए परेशानी बढ़ सकती है.
रोहित 24 गेंद में 19 रन
रोहित शर्मा ने अब तक आईपीएल 2024 के 13 मैचों में कुल 349 रन बनाए हैं. उनका औसत इस दौरान 29 का रहा है. स्ट्राइक रेट की बात करें तो वह 145 का रहा है. इस सीजन उन्होंने एक शतक भी लगाया था. केकेआर के खिलाफ मैच में रोहित 24 गेंद में 19 रन बना सके थे.
ये भी पढ़ें : CSK या GT आज कौन टीम होगी प्लेऑफ से बाहर, पिच रिपोर्ट से लेकर जाने दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
वहीं, हार्दिक पंड्या 13 मैचों में बैटिंग करते हुए सिर्फ 200 रन बना सके है. गेंदबाजी करते हुए 13 मैचों में वे सिर्फ 11 विकेट ले सके हैं. विश्व कप के लिए रोहित और हार्दिक का फॉर्म भारतीय टीम के लिए परेशानी बन सकता है.
बारिश से प्रभावित आईपीएल
कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को बारिश से प्रभावित आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 157 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियन 139 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही केकेआर IPL2024 में प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई. मुंबई इंडियंस को 8वीं हार का सामना करना पड़ा. इस बीच इरफान पठान ने कहा है कि रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या मुंबई के लिए परेशानी बन गए हैं.