होममनोरंजनBigg Boss OTT 3 : में नहीं दिखेंगे सलमान खान! इस बॉलीवुड...

Bigg Boss OTT 3 : में नहीं दिखेंगे सलमान खान! इस बॉलीवुड स्टार्स की खुलने जा रही हैं किसमत

जून के पहले सप्ताह से आने वाले बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT 3) को देखने के लिए जहां पहले आपको पैसा देना था. वहीं, अब उस सब्सक्रिप्शन के बावजूद स्क्रीन पर वीकेंड पर सलमान खान ही नजर नहीं आएंगे. इस शो के लिए तीन दूसरे लोगों को अप्रोच किया गया है. उनके नाम भी सामने आ चुके हैं. आइए जानते हैं.

बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3 ) के लिए फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं. वह इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ये कब शुरू होगा. पहले खबर आई थी कि ये इस साल नहीं आएगा. लेकिन बाद में मालूम हुआ कि जून के पहले हफ्ते से इसका प्रीमियर होगा.

इस गुड न्यूज के बाद फैन्स को झटका लगा कि इस बार शो देखने के लिए जियो का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. और इससे भी बड़ा झटका तब लगा, जब मालूम हुआ कि सलमान खान के पास डेट्स की दिक्कत है. काम ज्यादा है और इस वजह से डेट्स की दिक्कत हो रही है. जैकी श्रॉफ की बेटी से कपिल शर्मा की ‘बीवी’ तक ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का ये होंगे हिस्सा, एक ले रही है मोटा पैसा


ये भी पढ़ें: मिर्जापुर-3 की रिलीज डेट को लेकर सस्पेंस खत्म, जानिए कब आएगा ट्रेलर और इस बार कालीन भईया का कितना है बजट


Bigg Boss OTT 3 को होस्ट ये कर सकते हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब मेकर्स सलमान खान का रिप्लेसमेंट तलाश रहे हैं. तीन नाम मिले हैं, जिसमें करण जौहर, संजय दत्त और अनिल कपूर शामिल हैं. इन्हें ये सीजन होस्ट करने के लिए अप्रोच किया गया है. साथ ही बताया जा रहा है कि अनिल कपूर से अभी बात नहीं हुई है लेकिन संजय दत्त से उनकी मीटिंग जल्द हो सकती है. इसके अलावा करण जौहर, जिन्होंने ओटीटी का पहला सीजन होस्ट किया था और सलमान के ना रहने पर कमान सम्भालते हैं, उन्हें भी ये मौका दिया जा सकता है.

सलमान खान नहीं तो गिरेगी टीआरपी

हालांकि देखा जाए तो लोग सलमान खान (Salman Khan) के कारण ही इस शो को ज्यादा देखते हैं. खासकर वीकेंड का वार’, क्योंकि दर्शकों को हफ्तेभर हुई चीजों का हिसाब शनिवार और रविवार को आने वाले एपिसोड में देखने को मिलता है. वह इंताजर करते हैं कि सलमान खान फलां कंटेस्टेंट की डांट लगाएंगे. उनका गुस्सा, उनका रिएक्शन टीआरपी के लिए भी अच्छा होता है. ऐसे में अगर अनिल, संजय या करण आएंगे, तो शायद ही इस शो को उस तरह से हाइप मिल सकेगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News