होमताजा खबरBihar News : सुशील मोदी के निधन के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश...

Bihar News : सुशील मोदी के निधन के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिगड़ी तबीयत, सीएमओ ने रद्द किए सारे कार्यक्रम

बिहार (Bihar News ) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हो गए हैं. सीएम हाउस में डॉक्टरों की टीम लगातार उनका देखरेख कर रही है. स्वास्थ्य को देखते हुए मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से एक चिट्ठी जारी की गई है.

इसमें स्पष्ट लिखा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar News ) अस्वस्थ हो गए हैं. इसलिए आज उनके सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार आज भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अंतिम संस्कार में भी शामिल होने वाले थे.


ये भी पढ़ें: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन, गले के कैंसर से पीड़ित थे!


सीएम का निर्देश- सुशील मोदी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा

इधर, सीएम नीतीश कुमार के अस्वस्थ होने की खबर आने से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक चिट्ठी जारी की गई थी. इसमें लिखा गया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व उप मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन पर मर्माहत हैं.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्व. सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना विशेष विमान से लाया जायेगा. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ संपन्न होगा.


ये भी पढ़ें : Sarkari Naukri Recruitment : हेड मास्टर पद के लिए 6 हजार से ज्यादा भर्ति, फटाफट करें अप्लाई


सीएम बोले- सुशील मोदी के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है

मुख्यमंत्री ने उनकी धर्मपत्नी जेसिस जार्ज से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा सुशील कुमार मोदी के परिजनों, समर्थकों और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि स्व. सुशील कुमार मोदी जेपी आंदोलन के सच्चे सिपाही थे.

उपमुख्यमंत्री के तौर पर भी उन्होंने हमारे साथ काफी वक्त तक काम किया. मेरा उनके साथ व्यक्तिगत संबंध था और उनके निधन से मैं मर्माहत हूं. मैनें आज सच्चा दोस्त और कर्मठ राजनेता खो दिया है. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.

ईश्वर से कामना की है कि स्व. सुशील कुमार मोदी के परिजनों, समर्थकों और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News