बिहार में रोहतास जिले की काराकाट लोकसभा सीट (Karakat Lok Sabha Chunav) राज्य की हॉट सीट में से एक सीट है. इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन था.
अंतिम दिन भोजपुरी स्टार पवन सिंह के बाद अब उनकी मां प्रतिमा देवी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी के नामांकन के बाद पूरे लोकसभा क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. पवन सिंह के नाम वापसी को लेकर भी कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: बक्सर में कितना टक्कर दे पाएगी बसपा, जाने भाजपा राजद और बसपा का पिछला रिकॉर्ड!
पवन सिंह को लेकर बीजेपी नेता ने दिया था बड़ा बयान
एक दिन पहले ही बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने पवन सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया था. प्रेम कुमार ने कहा कि अगर पवन सिंह अपना नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो भारतीय जनता पार्टी उन्हें पार्टी से निष्कासित कर देगी.
ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पवन सिंह पार्टी के दबाव में आकर अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. साथ ही डैमेज कंट्रोल के लिए उन्होंने अपनी मां को काराकाट क्षेत्र से नामांकन कराया है.
ये भी पढ़ें : सुशील मोदी के निधन के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिगड़ी तबीयत, सीएमओ ने रद्द किए सारे कार्यक्रम!
बिना शोर-शराबे के नामांकन दाखिल कर रवाना हुईं पवन सिंह की मां
दरअसल नामांकन के अंतिम दिन पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने बड़े ही गुपचुप तरीके से अपना नामांकन किया. प्रतिमा देवी सिर्फ प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और बिना किसी शोर-शराबे के नामांकन दाखिल कर चुपचाप रवाना हो गईं.
माना जा रहा है कि पवन सिंह काराकाट लोकसभा चुनाव से पीछे हटने वाले नहीं है. लेकिन हाई कमान का प्रेशर या हारने का डर उनको भी लगने लगा है. या फिर कहे किसी कारण वश उनका नामांकन रद्द होता है तो उनकी मां चुनाव लड़ेंगी. इसे दूसरी भाषा में डैमेज कंट्रोल करना भी कहा जा सकता हैं.
पवन सिंह ने 9 मई को किया था नामांकन
बता दें, पवन सिंह ने बीते 9 मई को काराकाट सीट (Karakat Lok Sabha Chunav) से अपना नामांकन किया था. इसके ठीक 5 दिन बाद यानी नामांकन के अंतिम दिन उनकी मां ने भी नामांकन दाखिल कर नई बहस को हवा दे दी है. हालांकि 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 16 मई तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है. ऐसे में सभी की निगाहें अब नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी पर टिक गई हैं.