होमयोजनाPM Kisan Yojana : इस दिन आ सकती है पीएम किसान योजना...

PM Kisan Yojana : इस दिन आ सकती है पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त, जानिए कैसे करे आवेदन

PM Kisan 17th Installment 2024: देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत 16 वीं किस्त का लाभ मिल चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 फरवरी को 16वीं किस्त के पैसे को किसानों के बैंक खाते में भेजा था. अब किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त (PM Kisan Yojana 17th Installment 2024) का इंतजार है। हर किसान जानना चाहता है कि 17वीं किस्त कब तक आएगी। हम आपको इससे जुड़ी बेहद जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं.

पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जून के आखिरी तक या जुलाई की शुरुआत में मिल सकती है. हालांकि, अभी तक पीएम किसान की अगली किस्त कब आएगी इसके लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि पीएम किसान योजना की अगली किस्त आने में देरी की वजह लोकसभा चुनाव है.

बता दें कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ साल पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत किसानों को सरकार हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करती है. इसमें किसानों के खाते में सरकार हर चार महीने पर दो हजार रुपये भेजती है.


ये भी पढ़ें: Covaxin side effects : नई रिसर्च में कोवैक्सीन की सुरक्षा पर उठे सवाल, साइड इफेक्ट्स को लेकर मचे हंगामे कंपनी ने दी सफाई


 

केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 24 फरवरी, 2019 को शुरुआत की थी. इसके योजना के तहत सरकार की तरफ से किसानों को 6000 रुपये दिया जाता है. यह सरकार एक साथ नहीं देती है, बल्कि 2000-2000 रुपये तीन किस्तों में देती है.

किन किसानों को मिलेगा लाभ?

अगर आप जानना चाहते हैं कि खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त आएगी या नहीं? यह आप आसानी से पता कर सकते हैं. इस बारे में पता करने के लिए आप सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके बाद आपको फार्मर कॉर्नर में बेनिफिशियरी लिस्ट के विकल्प का चयन करना है. यह करने के बाद आपको अपने राज्य, जिले, तहसील, ब्लॉक, गांव आदि जरूरी डिटेल्स को फिल करना होगा. नेक्स्ट स्टेप पर आपको गेट रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक लिस्ट आ जाएगी। इस लिस्ट में अगर आपका नाम है. इस स्थिति में आपको अगली आने वाली किस्त का लाभ मिलेगा. वहीं अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो आपको 17वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News